विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2012

वर्ल्ड कप के बाद सचिन को लेना चाहिए था संन्यास : इमरान

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि सचिन तेंदुलकर को पिछले साल भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था।
कोलकाता: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि सचिन तेंदुलकर को पिछले साल भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हर क्रिकेटर बड़ी कामयाबी के साथ खेल से विदा लेना चाहता है और वर्ल्ड कप में जीत सचिन के लिए ऐसा ही एक मौका था।

इमरान ने यह भी कहा कि ये सचिन को तय करना है कि उन्हें कब संन्यास लेना है। कोलकाता में संवाददाताओं से बात करते हुए इमरान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का मौजूदा बॉलिंग आक्रमण भारत से बेहतर है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की कमजोर मानी जा रही टीम से भारत 4−0 से टेस्ट सीरीज हारा जबकि पाकिस्तान ने नंबर वन इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2−0 की अजेय बढ़त बना ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Imran Khan On Sachin Retirement, सचिन तेंदुलकर पर इमरान खान, इमरान खान, सचिन तेंदुलकर का संन्यास