
Imam-ul-Haq Catch viral: इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) के भतीजे इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq Catch viral) ने एक ऐसा कैच लिया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, इमाम ने शॉर्ट लेग पर हवा में उड़कर कमाल का कैच उस समय लिया जब पहले दिन का आखिरी ओवर चल रहा था. उस समय खिलाड़ी थकान में रहते हैं लेकिन इसके बाद भी इमाम ने चीते सी फुर्ती दिखाकर हवा में दाईं तरफ छलांग लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया. इमाम के द्वारा लिए गए इस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है. हुआ ये कि पहले दिन के आखिर ओवर में आगा सलमान की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा 36 रन बनाकर शॉर्ट लेग पर कैच कर लिए गए.
शाहीन अफरीदी का ऐतिहासिक कारनामा, एक साथ तोड़ा इमरान खान, शोएब अख्तर और वसीम अकरम का रिकॉर्ड
दरअसल, आखिरी ओवर में समरविक्रमा दबाव में दिखे, यही कारण रहा कि चौथी गेंद पर आगा सलमान की गेंद को संभाल पाने में नाकाम रहे और शॉर्ट लेग पर शॉट हवा में खेल लिया, जहां मौजूद इमाम ने बेहद ही कमाल का कैच लपककर समरविक्रमा की पारी का अंत कर दिया.
What a catch by Imam Ul Haq 😱 #SLvPAK pic.twitter.com/eJ27NgrfKc
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 16, 2023
Imam-ul-Haq takes a stunning catch! Salman Ali Agha gets the wicket of Samarawickrama to end the day.#PAKvSL | #SLvPAK | #CricketTwitter pic.twitter.com/hEUouEhqlJ
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) July 16, 2023
What a brilliant catch from Imam ul Haq. pic.twitter.com/TdDWUb48uh
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) July 16, 2023
Catch of The Day from Imam Ul Haq🔥♥️.#PAKvSL #SLvPAK #ImamUlHaq pic.twitter.com/f13uNHr77J
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) July 16, 2023
जैसे ही इमाम ने यह कमाल का कैच लपका वैसे ही कप्तान बाबर उनके पास आए और उन्हें गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर इमाम के कैच की खूब तारीफ हो रही है.
बता दें कि जैसे ही समरविक्रमा आउट हुए वैसे ही अंपायर ने पहले दिन के खेल खत्म की घोषणा कर दी. टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 242 रन बना लिए हैं. एंजेलो मैथ्यूज ने 64 रन की पारी खेली. क्रीज पर इस समय धनंजय डी सिल्वा (94) रन बनाकर नाबाद हैं.
श्रीलंका प्लेइंग XI
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा
पाकिस्तान प्लेइंग XI
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं