विज्ञापन
20 days ago
पटना:

Bihar Election LIVE NEWS 2025 :  बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ गई है. इसमें 71 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. सबसे बड़ी बात है कि बीजेपी ने कुछ बड़े नेताओं का पत्ता साफ भी किया है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट भी कट गया है.कुमरहार से अरुण सिंह का टिकट भी कट गया है. बड़े नामों की बात करें तो बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है. सिवान से मंगल पांडेय को टिकट दिया गया है. बांकी पुर से मंत्री नितिन नवीन को टिकट दिया गया है. दीघा से संजीव चौरसिया को टिकट दिया गया है. दरभंगा से संजय सरावगी को टिकट मिला है. जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट मिला है.

बिहार की फेमस लोक गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. मैथिली ठाकुर को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसी मौके पर राजद विधायक भरत बिन्द भी बीजेपी में शामिल हो गए.

Bihar Election LIVE NEWS : बिहार चुनाव की बड़ी खबरों के लिए यहां जुड़े रहें.

6 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आगामी 16 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनका नामांकन तारापुर अनुमंडल कार्यालय में होगा. यह एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे, जन सुराज ने राघोपुर से चंचल सिंह को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाया. इधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कल राघोपुर से नामांकन करेंगे.

तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरेंगे

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए कल कई बड़े चेहरे नामांकन दाखिल करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव कल (बुधवार को) राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरेंगे. उनका नामांकन दोपहर 12 बजे हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में होगा. इस दौरान उनके साथ उनके पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे, साथ ही बड़ी संख्या में समर्थक भी जुटेंगे.

NDTV Exclusive: तेज प्रताप दो जगहों से लड़ेंगे चुनाव! महुआ से ऐलान के बाद अब इस सीट से कटवाई नाजिर रसीद | Tej Pratap to contest elections from two places! After announcement from Mahua, he has now had his Nazir receipt cut from this seat

बिहार चुनाव (Bihar Election) में समस्तीपुर जिले की मोहिउद्दीननगर विधानसभा सीट से भी तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. तेज प्रताप ने नाजिर रसीद कटवाई है. पटोरी एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर ने NDTV को इसकी पुष्टि की है. 

जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के सभी 6 उम्मीदवारों की सूची जारी, इमामगंज से बहू को मैदान में उतारा | Jitan Ram Manjhi HAM 6 candidates list releases

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

विरोधी का जमानत जब्त हो जाएगा... अनंत सिंह

अपने नामांकन पर मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने कहा कि हम 1 लाख के अंतर से जीतेंगे. विरोधी का जमानत जब्त हो जाएगा. हम शुरू से उनके(नीतीश कुमार) साथ हैं. नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार बनेगी.

बीजेपी ने किशनगंज विधानसभा के लिए चौथी बार स्वीटी सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है

बीजेपी में शामिल हुईं लोक गायिका मैथिली ठाकुर

गायिका मैथिली ठाकुर पटना, बिहार में भाजपा में शामिल हुईं

BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, बिहार में इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नए चेहरों के शामिल होने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है. इसी क्रम में लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल हो गईं. ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.

भाकपा माले (CPI-ML) उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन में शामिल भाकपा माले (CPI-ML) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 18 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. 

1. तरारी (196) - मदन सिंह चन्द्रवंशी

2. अगिआंव SC (195) - शिवप्रकाश रंजन

3. आरा (194)  - कयामुद्दीन अंसारी

4. डुमरांव (201) - अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा

5. काराकाट (213) - अरुण सिंह

6. अरवल (214) - महानंद सिंह

7. घोषी - (217) रामबली सिंह यादव

8. पालीगंज (190) - संदीप सौरभ

9. फुलवारी (188) - गोपाल रविदास

10. दीघा -(181) दिव्या गौतम

11. दरौली - (107) सत्यदेव राम

12. जिरादेई - (106) अमरजीत कुशवाहा

13. दरौंदा - (109) अमरनाथ यादव

14. भोरे -(103) जितेंद्र पासवान

15. सिकटा - (09) वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

16. वारिसनगर (132)- फूलबाबू सिंह

17. कल्याणपुर - (131) रंजीत राम

18. बलरामपुर -(65) महबूब आलम

महागठबंधन के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं... ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि अगर महागठबंधन के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें जनता के समर्थन से लड़ना चाहिए. इसलिए हम कहते हैं कि यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है. इस पार्टी में कोई भी नीतीश कुमार की सहमति के बिना आगे नहीं बढ़ता है. सीट बंटवारे से लेकर व्यक्तिगत सीटों के आवंटन तक, सब कुछ नीतीश कुमार की जानकारी में है और उनकी सहमति से किया जा रहा है. इन (महागठबंधन) लोगों को चुनाव में जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वे दुष्प्रचार कर रहे हैं.

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में कितनी महिलाओं को टिकट, जानिए | bjp first candidate list 2025 for bihar election know how many woman get ticket

Bihar Election News: बिहार में बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में कुल 71 कैंडिडेट के नाम है. पार्टी ने इस बार पहली लिस्ट में कुल 9 महिलाओं को टिकट दिया है.

मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा... टिकट कटने पर नंदकिशोर यादव की पहली प्रतिक्रिया | Bihar Elections 2025, BJP leader Nand Kishore Yadav's reaction on ticket cancellation

नंदकिशोर यादव ने टिकट कटने के बाद कहा कि पटना साहिब विधान सभा के लोगों ने मुझे लगातार 7 बार विजयी बनाया है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया, उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा. सबका आभार.

Bihar BJP Candidates List LIVE: टिकट कटने पर क्या बोले नंद किशोर यादव

बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है. नई पीढ़ी का स्वागत है और अभिनंदन है. पटना साहिब विधान सभा के लोगों ने मुझे लगातर 7 बार विजयी बनाया है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा. सबका आभार.

पार्टी जो आदेश देगी वो मैं करूंगी... गायिका मैथिली ठाकुर

लोक गायिका मैथिली ठाकुर पटना हवाईअड्डे पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पटना मेरा हर हफ्ते आना जाना रहता है. जैसा मुझे आदेश मिलेगा वैसा मैं करूंगी. अभी मेरा उद्देश्य नहीं है कि मैं चुनाव लड़ूंगी. पार्टी जो आदेश देगी वो मैं करूंगी. बिहार चुनाव में किसकी सरकार बनेगी ये जनता निर्णय लेगी. बिहार में NDA के दौरान मैंने सुधार देखें हैं. मैं पटना आती रहती हूं बिहार में मेरा घर है मैं यहां आती रहती हूं और लोगों से मिलती रहती हूं. चुनाव को लेकर कुछ नहीं है.

लोक एवं भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर पटना पहुंचकर गीत गाती हुईं दिखीं

CM आवास पर धरने पर बैठे गोपाल मंडल

गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आज सुबह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर धरने पर बैठे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया. वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. चर्चा है कि उन्हें इस बात का अंदेशा है कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू उनका टिकट काटकर किसी और को उम्मीदवार बना सकती है. गोपाल मंडल का कहना था कि वह टिकट लेकर ही वहां से जाएंगे.

हम सभी पांच दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे... अशोक चौधरी

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम सभी पांच दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. यह (सीटों पर फैसला) शाम तक हो जाएगा. चर्चा चल रही है, शाम तक हो जाएगा. हम लोग मिलकर चर्चा कर रहे हैं. आखिरी वक्त तक सब कुछ अटका रहता है. लेकिन आज सब कुछ हो जाएगा, चिंता की कोई बात नहीं है.

भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन बांकीपुर से और रेणु देवी बेतिया से चुनाव लड़ेंगी.

हमने काफी नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया ... संजय जायसवाल

बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर कहा कि हमने काफी नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया है. जिससे की नई ऊर्जा भाजपा में आए. सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और खासकर उन उम्मीदवारों जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और बहुत महत्वपूर्ण सीटों से लड़ रहे हैं. वे सब भाजपा के अच्छे कार्यकर्ता हैं. NDA गठबंधन एक है और जिस प्रकार से हमारी सीटों की घोषणा हुई है आज रात तक बाकी सीटों के बारे में भी फाइनल निर्णय हो जाएगा और मुझे पूरा विश्वास है कि हम 200 के ऊपर का आंकड़ा निश्चित तौर पर इस विधानसभा चुनाव में पार करेंगे.

संजीव चौरसिया को दीघा से मिला बीजेपी का टिकट

भाजपा नेता संजीव चौरसिया के समर्थक पटना में जश्न मना रहे हैं, क्योंकि पार्टी ने उन्हें दीघा से उम्मीदवार बनाया है. 

बीजेपी की लिस्ट की प्रमुख बातें

  • सम्राट चौधरी को पहली बार बीजेपी से टिकट.
  • बीजेपी एक पिछड़ा नेता पर दांव खेला.
  • लोकसभा चुनाव हार गए राम कृपाल को दानापुर से टिकट .
  • पटना साहिब से नंद किशोर यादव का टिकट काटा जो 7 बार के विधायक रहे.
  • नंद किशोर यादव के बदले रत्नेश कुशवाहा को टिकट दिया जो वकील है और उनके मुकदमे की वजह से प्रधानमंत्री की मां का AI विडियो हटाने का निर्देश दिया था.
  • 9 महिलाएं जिसमें श्रेयसी सिंह को जमुई से फिर टिकट मिला है जो दिग्विजय सिंह की बेटी हैं और इंटरनेशल रायफल शूटर हैं. 

तारापुर से सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा को मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पार्टी के दोनो ही डिप्टी सीएम को मैदान में उतारा गया है. तारापुर से सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा को मैदान में उतारा गया है. 

जहां आदमी खोता है वहीं पाता है, नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत सम्मान दिया: जीतन राम मांझी

जीतन राम माझी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद से कम सीट मिली है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है. 

सांसद अजय मंडल ने की इस्तीफे की पेशकश

बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर उठे विवाद ने अब जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के भीतर भी हलचल मचा दी है. भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. अजय मडल के विरोध के बाद पार्टी के अंदर का मतभेद खुलकर सामने आ गया है.  अजय मंडल ने इस्तीफा देने की जानकारी फेसबुक पोस्ट के ज़रिए साझा की.  उन्होंने लिखा कि पार्टी में टिकट बंटवारे और संगठनात्मक निर्णयों में उनकी राय नहीं ली जा रही है. मंडल ने साफ कहा कि “जब किसी सांसद की राय की कोई अहमियत नहीं है, तो पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है. 

नीतीश के आवास पर संजय झा, ललन सिंह और विजय चौधरी ने की अहम बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के तीन बड़े नेता संजय झा, ललन सिंह और विजय चौधरी की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीट फार्मूले को लेकर ललन सिंह और संजय झा बीजेपी के प्रदेश के नेताओं से बातचीत करेंगे. उसके बाद भाजपा के नेता दिल्ली जाएंगे और आलाकमान से पूरे मामले पर बातचीत करेंगे. और मामले को सुलझाने की कोशिश होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजय चौधरी ललन सिंह और संजय झा को अपने आवास पर बुलाया था. और सीट का जो फार्मूला का विवाद है उस पूरे मामले पर फीडबैक लिया गया. उन्हें तत्काल बीजेपी के बड़े नेताओं से बातचीत करने का निर्देश दिया गया है. 

सकारात्मक बातचीत से हो जाएगा समाधान: चिराग पासवान

लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि एनडीए (NDA) दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है. कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है. मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. 

विपक्ष अफवाह फैला रहा है: जदयू सांसद संजय झा

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि विपक्ष के लोगों को पता है कि वे चुनाव मैदान में साफ हो चुके हैं. इसलिए NDA में क्या हो रहा है इस बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं. नीतीश कुमार चुनाव मैदान के लिए तैयार हैं. वे NDA के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. एक-एक चीज पर उनकी नजर है. 

चुनाव को लेकर बीजेपी की ब़ड़ी तैयारी, 16-18 तक अमित शाह और सभी राज्यों के सीएम करेंगे कैंप

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी चल रही है.  16-18 अक्तूबर तक बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम बिहार पहुंच रहे हैं. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार में रहेंगे. 

NDA में कुछ सीटों पर फंसा है मामला, सम्राट चौधरी के घर आज अहम बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय तो हो गया है, लेकिन अब उम्मीदवारों और सीटों के बंटवारे पर विवाद सामने आने लगा है. सूत्रों के मुताबिक, कई सीटों को लेकर बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के बीच मतभेद अब भी जारी हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

धरने पर बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल

जदयू विधायक गोपाल मंडल आगामी बिहार चुनाव में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी टिकट पाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की मांग को लेकर उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गए. गोपाल मंडल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहता हूं. मैं सुबह 8:30 बजे से यहां इंतज़ार कर रहा हूं. मुझे चुनाव का टिकट मिलेगा. मैं टिकट लिए बिना नहीं जाऊंगा. 

बिहार चुनाव: लालू के करीबी राजबल्लभ ने क्यों छोड़ा राजद का साथ?

22 साल पहले पटना में लाठी रैली आयोजित हुई थी. तब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने लाठी रैली आयोजित की थी. उस रैली में बिहार भर से लोग लाठी लेकर पहुंचे थे. तब नवादा के तत्कालीन विधायक और बिहार के श्रम राज्य मंत्री रहे राजबल्लभ प्रसाद भी लाठी लेकर गए थे. राजबल्लभ प्रसाद की लाठी बिहार भर से आए लाठियों में सबसे बड़ी थी. वह लाठी वाहन से ले जाया गया था. लालू ने लाठी में तेल पिलावन का नारा दिया था. यहां पढ़ें पूरी खबर

'इंडिया' ब्लॉक के दो बागी विधायक भाजपा में शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को इंडिया ब्लॉक के दो बागी नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया. ये दोनों नेता पिछले विधानसभा चुनाव में क्रमशः राजद और कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाल ही में कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाली संगीता कुमारी और पटना जिले की बिक्रम विधानसभा सीट से दो बार कांग्रेस विधायक रहे सिद्धार्थ सौरव का पार्टी में औपचारिक स्वागत किया.  पटना स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता प्रदान की गई. 

राजद ने उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया

राजद ने उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया. राजद ने जिन उम्मीदवारों को सिंबल दिया था, उन सभी से सिंबल वापस लिया गया. राबड़ी देवी के आवास पर जाकर  उम्मीदवारों ने सिंबल वापस लौटा दिया है. भाई वीरेंद्र, डॉ संजीव, बोगो सिंह समेत सभी प्रत्याशियों ने सिंबल वापस लौटा दिया है.  

राजद नेता अली अशरफ फातमी ने कहा है कि आज कोई सिंबल नहीं बांटा गया है. जो तस्वीरें आई हैं, वह पुरानी हैं या AI जेनरेटेड हैं. 

लालू प्रसाद ने राजद में टिकट का वितरण शुरू किया

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पार्टी के पसंदीदा उम्मीदवारों को टिकट बांटने की शुरुआत की, जबकि बिहार में विपक्षी ‘महागठबंधन’ अब तक सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं कर सका है. लालू प्रसाद यादव के दिल्ली से लौटने के बाद पटना स्थित उनके 10, सर्कुलर रोड आवास के बाहर टिकट के दावेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.  भीड़ इतनी अधिक थी कि वहां अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई. 

बताया जाता है कि कई दावेदारों को पार्टी की ओर से फोन कॉल मिलने के बाद वे टिकट की उम्मीद में आवास पहुंचे थे. कुछ ही मिनटों बाद वे पार्टी का चुनाव चिह्न हाथ में लिए और चेहरे पर मुस्कान लिए बाहर निकलते दिखे. 

तेजस्वी की राहुल, खरगे से नहीं हुई मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की अंतिम दौर की बातचीत के बीच तेजस्वी यादव सोमवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिले बिना पटना लौट गए. हालांकि इसके पहले तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान तेजस्वी की फ़ोन पर राहुल गांधी और खरगे से फ़ोन पर बात हुई. इससे पहले सुबह राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ सीटों पर चर्चा कर चुके थे. 

शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत मांगी

दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के मामले में आरोपी छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने और प्रचार के लिए 14 दिन की अंतरिम जमानत मांगी है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समर बाजपेयी के समक्ष दायर याचिका में कहा गया है कि बिहार के जहानाबाद जिले के स्थायी निवासी इमाम को 25 अगस्त, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और तब से जेल में बंद है. गिरफ्तारी के समय वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी का अंतिम वर्ष का छात्र था. 

याचिका में कहा गया है, 'चूंकि आवेदक एक राजनीतिक कैदी और छात्र कार्यकर्ता है, इसलिए वह अपने गृह राज्य बिहार से चुनाव लड़ने का इच्छुक है.'

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com