विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

विदाई मैच के लिए किसी पर निर्भर नहीं, संन्यास नहीं ले रहा : शाहिद अफरीदी

विदाई मैच के लिए किसी पर निर्भर नहीं, संन्यास नहीं ले रहा : शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)
कराची: विदाई मैच की मांग करने की अटकलों के बीच पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस तरह की मांग करने के लिए वह काफी अनुभवी हैं और उन्हें निकट भविष्य में संन्यास की संभावना को भी खारिज किया.

अफरीदी ने रविवार को पेशावर में मीडिया से कहा, "मैंने पाकिस्तान के लिए 20 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली है, पीसीबी के लिए नहीं. मैं मैच के लिए किसी पर निर्भर नहीं हूं. जो प्यार और सहयोग मुझे अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से मिला है वह मेरे लिए पर्याप्त पुरस्कार है." इस आक्रामक ऑलराउंडर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह पीसीबी से
विदाई मैच की मांग नहीं करेंगे.

अफरीदी ने कहा कि भारत ने मैच खेलने के पाकिस्तान के प्रस्ताव का कभी सकारात्मक जवाब नहीं दिया. पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी ने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया था कि अफरीदी से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह पाकिस्तान क्रिकेट को दी गई उनकी सेवाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने साथ ही कहा था कि समय आने पर बोर्ड अफरीदी को शानदार
विदाई देगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), पीसीबी, भारत बनाम पाकिस्तान, Shahid Afridi, Pakistan's Flamboyant All-rounder, Pakistan Cricket Board, PCB, India Vs Pakistan, शाहिद अफरीदी, शाहिद अफरीदी का सन्यास