![पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया हैरान, कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज का टीम में बने रहना होगा मुश्किल पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया हैरान, कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज का टीम में बने रहना होगा मुश्किल](https://c.ndtvimg.com/2022-05/vu4sp4i_kl-rahul-afp_625x300_31_May_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से जीत मिली. इस सीरीज में दीपक हूडा (Deepak Hooda), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumrar Yadav) ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया, दोनों बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में परफॉर्मेंस किया है उसने टीम का दूसरे खिलाड़ियों की जगह को संकट में डाल दिया है. ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने ट्वीट कर अपनी राय दी है. डोडा गणेश ने माना है कि सूर्यकुमार और दीपक के शानदार परफॉर्मेंस ने केएल राहुल की जगह टीम में बन रही है या नहीं, उसपर संशय के बादल आ गए हैं.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हुड्डा और SKY ने अपनी मंशा से दिखाया है कि टी20 में बल्लेबाजी कैसे की जाती है. अब समय आ गया है कि केएल राहुल भी अपने मोजे उतारें और उसी तरह बल्लेबाजी करें जैसे वह 2016/17 में किया करते थे. अगर वह आईपीएल की तरह वेटिंग गेम खेलना जारी रखते हैं, तो उसे अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.'
* सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी
इसके साथ-साथ डोडा गणेश ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'शॉ, हुड्डा, SKY और सैमसन. इस तरह के बल्लेबाज जो शीर्ष गियर में बल्लेबाजी करते हैं, चाहे कुछ भी हो, आधुनिक समय की टी 20 बल्लेबाजी के समय की जरूरत हैं. चयनकर्ताओं को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.'
Hooda and SKY with their intent have shown how T20 batting is done. It's time KL Rahul too pulls up his socks and bats the way he used to in 2016/17. If he continues to play the waiting game like he does in the IPL, he'll struggle to keep his place #DoddaMathu #CricketTwitter
— ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh (@doddaganesha) July 11, 2022
बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) की ग्रोइन सर्जरी हुई है जिसके कारण वो इस समय टीम से बाहर हैं. केएल राहुल के न रहने पर ही दीपक हूडा, सैमसेन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गाय है.
Shaw, Hooda, SKY and Samson. These kind of batsmen who bat at the top gear no matter what, are the need of the hour as far as modern day T20 batting is concerned. Selectors need to take notice of this #DoddaMathu #CricketTwitter
— ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh (@doddaganesha) July 11, 2022
* दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं