विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

अगर सोबर्स यह गलती नहीं करते, तो मेरा करियर कभी इतना लंबा नहीं खिंच पाता, गावस्कर का खुलासा

 गावस्कर (Gavaskar) ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 साल पूरे किए थे और इस मौके पर बीसीसीआई (BCCI) ने उनका सम्मान किया था. तब से लेकर गावस्कर ने साक्षात्कार में कई बातें कही हैं, जो चर्चा बटोर रही हैं. 

अगर सोबर्स यह गलती नहीं करते, तो मेरा करियर कभी इतना लंबा नहीं खिंच पाता, गावस्कर का खुलासा
गावस्कर ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं
नवी मुंबई:

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के 50 साल पूरे करने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि अगर विंडीज के पूर्व कप्तान सर गैरफील्ड सोबर्स उनकी 'अनजाने' में मदद नहीं करते, तो उनका करियर इतना लंबा नहीं खिंचता.  गावस्कर (Gavaskar) ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 साल पूरे किए थे और इस मौके पर बीसीसीआई (BCCI) ने उनका सम्मान किया था. तब से लेकर गावस्कर ने साक्षात्कार में कई बातें कही हैं, जो चर्चा बटोर रही हैं. 

गावस्कर ने यहां ‘जीवन का उपहार'नामक कार्यक्रम में कहा, ‘अपने पहले टेस्ट मैं 12 रन पर खेल रहा था. मैंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर ड्राइव किया और महानतम क्रिकेटर सोबर्स के पास कैच गया. सीधा कैच उनके पास गया था जो उनके हाथ से छिटक गया. मैं तब केवल 12 रन पर था और तब मुझे क्रिकेटिया जीवन का उपहार मिला था.'उन्होंने कहा, ‘इससे मुझे अर्धशतक जमाने और अगले टेस्ट मैच के लिये टीम में जगह बनाये रखने का मौका मिला.'इस दिग्गज बल्लेबाज ने छह मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. भारत ने वह श्रृंखला जीती थी. इसके बाद वह टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने.

सनी बोले कहा, ‘अगले टेस्ट मैच में मैं जब छह रन पर खेल रहा था तो मैंने आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद स्लैश की जो तेजी से सर सोबर्स के पास पहुंची. वह उसे नहीं देख पाये और जब तक वह संभल पाते गेंद उनकी छाती पर लगी और नीचे गिर गयी. मैंने तब अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था.' अपने करियर में 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन बनाने वाले गावस्कर ने कहा, ‘इससे मुझे भारतीय टीम में अपना स्थान 16-17 साल तक बनाये रखने में मदद मिली. अगर वे दो जीवनदान नहीं मिलते तो मैं वहां तक नहीं पहुंच पाता.
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com