विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती बरतेगी आईसीसी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट जैसे इंडियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हालिया स्पॉट फिक्सिंग मामलों को देखते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी पकड़ मजबूत करने पर सहमति जताई।
लंदन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट जैसे इंडियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हालिया स्पॉट फिक्सिंग मामलों को देखते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी पकड़ मजबूत करने पर सहमति जताई।

शनिवार को समाप्त हुए आईसीसी के सालाना सम्मेलन में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई के अध्यक्ष रोनी फ्लेनागन ने संयुक्त सत्र में सालाना रिपोर्ट सौंपी जिसमें आईसीसी बोर्ड और आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की समिति ने शिरकत की।

आईसीसी बयान के अनुसार रिपोर्ट में भ्रष्टाचार रोधी मामलों से निपटने के लिए कई सिफारिशें की गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, क्रिकेट में भ्रष्टाचार, स्पॉट फिक्सिंग, ICC, Corruption In Cricket, Spot Fixing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com