विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

ICC U-19 WC 2022: 'धोनी और विराट के मिक्स स्टाइल की कप्तानी करते हैं यश'

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अगुवाई कर रहे यश धुल के बचपन के कोच राजेश नागर ने उनके बारे में खास बातचीत की है

ICC U-19 WC 2022: 'धोनी और विराट के मिक्स स्टाइल की कप्तानी करते हैं यश'
भारतीय युवा कप्तान यश धुल
नई दिल्ली:

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 Cricket World Cup) का फाइनल शनिवार को वेस्टइंडीज के एंटिगा (नॉर्थ साउंड)  में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है 4 बार की चैंपियन भारत की टक्कर 1998 की चैंपियन इंग्लैंड से है. भारत का पलड़ा इस फाइनल मैच में भारी माना जा रहा है. क्योंकि, कप्तान यश ढुल को कई एक्सपर्ट टीम का एक्स- फैक्टर मानते हैं.  यश के बचपन के कोच राजेश नागर कहते हैं कि उनकी बल्लाबाजी के साथ उनकी कप्तानी उन्हें एक अनूठा खिलाड़ी- कप्तान बनाता है. उनके कोच राजेश नागर से खास बात की एनडीटीवी संवाददाता विमल मोहन ने- 

सवाल- फाइनल मैच से पहले विराट कोहली और आपने यश और टीम से बात की है. क्या टिप्स दिए?

राजेश नागर, यश ढुल के कोच- यश से मेरी लगातार बातें हो रही हैं. यश ने बताया कि कल ही विराट कोहली ने उनसे और पूरी टीम से बातें कीं और उन्हें बड़ा ही अच्छा लगा. विराट ने उनसे यही कहा कि खिलाड़ी फाइनल को लेकर ज्यादा ना सोचें. उन्होंने खिलाड़ियों का ये कहकर हौसला बढ़ाया कि अगर वो अपने पोटेंशियल यानी अपनी क्षमता के मुताबिक खेलें तो फाइनल में उन्हें जरूर जीत मिलेगी. मैंने यश से खास तौर पर कहा कि पूरे टूर्नामेंट में तुमने अच्छा खेल दिखाया है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो जीत जरूर मिलेगी. इसलिए फाइनल को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं है. 

IND vs WI: मैदान में उतरते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाला बनेगा पहला देश

सवाल- यश ढुल ने सेमीफाइनल में दबाव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली. फाइनल को लेकर अब उम्मीदें जरूर बढ़ गई होंगी?

राजेश नागर- बिल्कुल, 37 के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए थे...और फिर 204 रनों की पार्टनरशिप हुई. उससे ही मैच का रुख बदल गया. दरअसल यश मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. अंडर-16 और अंडर-18 में भी ऐसी बल्लेबाजी कर चुके हैं. ऐसी ही एक पारी उन्होंने दिल्ली के लिए अंडर-16 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेली थी. दिल्ली के 8 विकेट गिर चुके थे. फिर भी उन्होंने पंजाब के खिलाफ 186 रनों की नाबाद पारी खेली और दिल्ली को जीत मिली थी. इसलिए मुझे भरोसा था कि यश दबाव में भी निखर जाएंगे. 

सवाल- यश की बल्लेबाजी की तकनीकी तौर पर क्या खासियत है?

राजेश नागर- यश, विराट कोहली की तरह टेक्नीकली और मेंटली साउंड हैं. उनके सिंगल्स नहीं रुकते. यही नहीं वो अपने साथी खिलाड़ी को भी रन बनाने में मदद करते रहते हैं. सीखते रहे हैं. अंडर-16 से अंडर-19 में आये तो उन्हें बाउंसर खेलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी. लेकिन बॉलिंग मशीन से खूब प्रैक्टिस की और जल्दी ही बाउंसर खेलना सीख गए. 

रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से, 30 मई से होंगे नॉकआउट मुकाबले

सवाल- यश की शख़्सियत कैसी है... क्या उन्हें सोचनेवाला कप्तान कह सकते हैं?

राजेश नागर- उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. इसलिए टीम को बांधकर रखते हैं. उसपर दबाव नहीं आने देते. वो टीम मैन हैं. एक वाकया बताता हूं जब उन्हें  दिल्ली में द्वारका के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन चाहिए था. प्रिंसिपल कुणाल गुप्ता ने उन्हें ट्रायल के लिए स्कूल के मैच में खेलने की अनुमति दे दी. यश ने 125 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत  दिलाई तो प्रिंसिपल कुणाल गुप्ता ने 500 रुपये का इनाम भी दिया. यश ने 500 रुपये टीम में बांट दिए. इससे प्रिंसिपल और मैं बहुत प्रभावित हुए. 

सवाल- टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी को कैसे देखते हैं?

राजेश नागर- एक्सपर्ट्स उनकी कप्तानी की तारीफ कर रहे हैं. टूर्नामेंट में वो फैसले लेते वक्त धोनी की तरह शांत भी रहते हैं और जरूरत पड़ने पर विराट की तरह टीम में जोश भी भरते रहते हैं. धोनी और विराट के मिक्स स्टाइल की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. मैंने उन्हें शुरुआत से ही बड़ी एज ग्रुप में कप्तानी के मौके दिए हैं. ये लगातार सीखते नजर आते हैं. 

कैप्टन रोहित की कप्तानी पर खुलकर बोले हर्षल पटेल, कोच द्रविड़ के लिए कही यह बात

सवाल- यश ने जैसी पारी सेमीफ़ाइनल में खेली, क्या इस तरह की पारियां पहले भी खेलते रहे हैं?

राजेश नागर-  यश ने अंडर-14 लेवल से ही डीडीसीए ओपन लीग के लिए एनके खन्ना क्लब की ओर से खेलना शुरू कर दिया. बड़े खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलते रहे हैं. गुड़गांव में एक टूर्नामेंट में इन्होंने दो सेंचुरी एक हाफ सेंचुरी लगा दी. डीसी बाल भवन क्रिकेट अकादमी में क्लब लेवल का मैच खेलते हुए फ़ाइनल में उनकी विपक्षी टीम में प्रदीप सांगवान, मयंक सागर, ललित यादव, पवन सुयाल, विजन पांचाल, सौरभ डागर जैसे धुरंधर खिलाड़ी थे. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और वो फ़ाइनल में बेस्ट बैट्समैन भी चुने गए. 

सवाल- फ़ाइनल में यश के अलावा टीम में और किनसे उम्मीदें?

राजेश नागर- मुझे लगता है टीम के ओपनर पंजाब के हरनौर सिंह अबतक ज़्यादा रन नहीं बना पाए हैं. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं. मैं उनसे फ़ाइनल में बड़ी उम्मीद कर रहा हूं. इसके अलावा यश, रशीद शेख, अंगकृश, राज बावा कोई भी रंग जमा सकता है. गेंदबाजीमें विकी ओस्तवाल पर जरूर सबकी नजरें रहेंगी. 

PSL 2022: मोईन खान के बेटे ने जमकर धोया 'बूम बूम' अफरीदी को, जड़ डाले 6 छक्के, देखें Video

सवाल- आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है...आपको लगता है इस प्रदर्शन की गूंज वहां भी सुनाई देगी?

राजेश नागर- बिल्कुल, मैने हाल ही में उसका फ़ॉर्म भरा है. दो नई टीमें आई हैं. इसलिए अच्छी बिडिंग की उम्मीद है. पहले तो अभी वर्ल्ड कप जीतते हैं तो जश्न की ख़ास तैयारी है. यश के लिए सरप्राइज भी रहेगा. एयरपोर्ट से ही जश्न शुरू हो जाएगा. 

सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com