विज्ञापन
This Article is From May 31, 2023

ICC ने पाकिस्तान से ODI वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम भेजने का आश्वासन मांगा

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर आईसीसी के आला अधिकारी पीसीबी के सीओओ बैरिस्टर सलमान नसीर और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे

ICC ने पाकिस्तान से ODI वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम भेजने का आश्वासन मांगा
विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत भेजने को लेकर आईसीसी करेगी पीसीबी से बात

ODI World Cup 2023: आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले (ICC Chairman Greg Barclay) और सीईओ ज्यौफ अलार्डिस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी से लाहौर में मुलाकात करके भारत में अक्टूबर नवंबर (World Cup in India) में होने वाले वनडे विश्व कप में उनकी टीम (Pakistan Cricket Team) की भागीदारी को लेकर बात करेंगे. आईसीसी के आला अधिकारी पीसीबी के सीओओ बैरिस्टर सलमान नसीर और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे. सेठी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती तो वे भी मांग करेंगे कि उनके मैच बांग्लादेश में खेले जायें. बार्कले और अलार्डिस इस मसले पर गतिरोध दूर करने का प्रयास करेंगे ताकि भारत और पाकिस्तान के मैच ढाका में नहीं कराने पड़े.

दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने साफ तौर पर कहा था कि PAK टीम भारत में वनडे विश्व कप खेलने तभी जायेगी जब भारतीय टीम आगामी एशिया कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने सरहद पार जायेगी. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने हाल ही में ‘हाइब्रिड मॉडल' को खारिज कर दिया था.. सेठी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान जब तक एक दूसरे के देश में खेलना शुरू नहीं करते , यही एक विकल्प नजर आ रहा है.

सूत्रों ने कहा,‘‘ आईसीसी और विश्वकप का मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) नजम सेठी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा,‘सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव हालांकि विश्वकप से पहले होने वाले एशिया कप के लिए दिया है लेकिन अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए यह मॉडल स्वीकार कर लिया जाता है तो पीसीबी पाकिस्तान के भारत में खेलने के सवाल पर आईसीसी से विश्वकप में भी इस मॉडल को लागू करने के लिए कह सकता है.

सेठी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि यदि पाकिस्तान सरकार सुरक्षा कारणों से टीम को भारत भेजने की अनुमति नहीं देती है तो पीसीबी ऐसी स्थिति में आईसीसी से पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर करवाने के लिए कहेगा. सूत्रों ने कहा, ‘स्वाभाविक है कि ICC और BCCI इस तरह की स्थिति नहीं चाहते क्योंकि इससे भारत-पाकिस्तान मैच और यहां तक कि टूर्नामेंट की सफलता भी प्रभावित होगी.'

बता दें कि अबतक एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, दूसरी ओर इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप होना है. ऐसे में उससे पहले पाकिस्तान के रवैये पर अब आईसीसी पाकिस्तान बोर्ड से बात करके जल्द से जल्द इस मसले का हल सुलझाने की कोशिश करेगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL Final: गुजरात की टीम जीत सकती थी, लेकिन आखिरी समय में 'नेहरा जी' बने 'विलेन', फूटा फैन्स का गुस्सा
* 'तू कैच छोड़ता है', CSK की जीत के बाद धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे दीपक चाहर, माही ने लगा दिया फटकार, Video

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com