अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायरिंग को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से अंपायरों के बीच होने वाली बातचीत भी प्रसारित करने का निर्णय लिया है।
आईसीसी के इस निर्णय से अब टेलीविजन अंपायरों और फील्ड अंपायरों के बीच होने वाली बातचीत भी खेल प्रेमी सुन सकेंगे।
वेबसाइट क्रिकइंफो डॉट कॉम के अनुसार, अंपायरों के बीच बातचीत का प्रसारण अभी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय सीरीज में प्रायोगिक तौर पर लागू किया जाएगा।
अगले वर्ष मध्य फरवरी से शुरू होने वाले विश्वकप में भी कुछ मैचों में इसे लागू किया जा सकता है। शुक्रवार से शुरू हो रहे पांच मैचों की सीरीज के दौरान मुख्य प्रसारणकर्ता नाइन नेटवर्क अंपायरों के बीच की बातचीत को मैच के बीच-बीच में रिक्त समय में प्रसारित करेंगी।
आईसीसी का यह ताजा निर्णय दर्शकों के मन में अंपायरों द्वारा निर्णय लेने की रहस्यमयी प्रक्रिया से पर्दा उठाने वाला माना जा रहा है। आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, उम्मीद है इस निर्णय से क्रिकेट प्रशंसक एवं दर्शक अंपायरिंग को अच्छी तरह समझा सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं