इंग्लैंड के कप्तान ने कहा-मुझे नहीं पता, टॉफी की लार से गेंद चमकाने पर कोई मदद मिलती है या नहीं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुक बोले, आईसीसी साफ करे क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं
मुझे नहीं पता, टॉफी की लार से गेंद चमकाने से मदद मिलेगी या नहीं
डकेट की जगह बटलर को मिलेगा इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में स्थान
तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर जब कुक से उनका नजरिया पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की नजरें आईसीसी पर हैं कि वे स्पष्ट करें कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं. अगर कोई खिलाड़ी च्युइंग गम चबा रहा है या ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जैली बीन खाता है और फिर अगले ओवर में गेंद को चमकाता है तो मुझे लगता है कि यह संशय की स्थिति है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर आईसीसी कहता है कि आप टॉफी पर हाथ लगाने के बाद गेंद को सीधे नहीं छू सकते तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि इससे मदद मिलेगी या नहीं.’ मुंबई इंडियन्स की ओर से आईपीएल में कुछ शानदार पारियां खेलने वाले जोस बटलर को इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बेन डकेट की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया है.
कुक ने कहा, ‘जोस बेहद प्रतिभावान क्रिकेटर है और हम सभी वनडे और टी20 प्रारूप में यह देख सकते हैं. वह दुनिया में छोटे प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और उसे यहां खेलने का मौका मिला है. हालात के हिसाब से यह आदर्श स्थिति नहीं है और वह लाल गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन कभी-कभी जब आप पर दबाव नहीं होता तो आप विशेष प्रदर्शन करते हैं. जोस सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि मोईन चौथे स्थान पर. जानी बेयरस्टा पांचवें नंबर पर खेलेंगे.’ इंग्लैंड के कप्तान का मानना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड की अनुपस्थिति का उनकी संभावनाओं पर निश्चित तौर पर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘स्टुअर्ट निश्चित तौर पर बाहर है। इसे (ब्रॉड की चोट) देखते हुए अगर वह यहां खेलते हैं और दूसरे ओवर में ही उसकी चोट को और अधिक नुकसान पहुंचता है तो आप बेवकूफ लगोगे.’ क्रिस वोक्स के चयन पर कुक ने कहा, ‘रोटेशन नीति का हिस्सा क्रिस वोक्स निश्चित तौर पर खेलेंगे और सवाल यह है कि हम चार तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे या तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ.’कुक का मानना है कि स्पिन सलाहकार के रूप में सकलेन मुश्ताक की मौजूदगी से इंग्लैंड के स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है. इंग्लैंड के कप्तान ने साथ ही कहा कि लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद से वह काफी प्रभावित हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsइंग्लैंड, मोहाली टेस्ट, एलिस्टेयर कुक, गेंद से छेड़छाड़, बॉल टेम्परिंग, आईसीसी, स्थिति स्पष्ट करे, INDvsENG, Mohali Test, Alastair Cook, Ball Tempering, ICC