विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

आईसीसी को उम्‍मीद, भविष्‍य में और बोर्ड आयोजित करेंगे डे-नाइट टेस्‍ट

आईसीसी को उम्‍मीद, भविष्‍य में और बोर्ड आयोजित करेंगे डे-नाइट टेस्‍ट
फाइल फोटो
दुबई: आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के सफल पदार्पण की जमकर सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्‍य में और बोर्ड ऐसे मैचों का आयोजन करेंगे। आस्ट्रेलिया ने रविवार को  एडीलेड में खत्म हुए पहले डे-नाइट  टेस्ट में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया ।

डे-नाइट का पहला टेस्‍ट रहा कामयाब
रिचर्डसन ने एक बयान में कहा, 'एडीलेड में डे-नाइट का पहला टेस्ट काफी कामयाब रहा। दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों ने इसका मजा लिया। मैं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को इस रोमांचक मैच के लिये बधाई देता हूं। यह रोमांचक मैच था और रिकार्ड दर्शकों के सामने खेलभावना से खेला गया।'

क्रिेकेटप्रेमियों को मिला नया विकल्‍प
उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि भविष्य में और बोर्ड डे-नाइट टेस्ट आयोजित करेंगे और टेस्ट मैचों की शेड्यूलिंग में यह नियमित हो जायेगा।' उन्होंने कहा, 'हर जगह  डे-नाइट टेस्ट संभव नहीं है लेकिन इससे खिलाड़ियों, दर्शकों, प्रसारकों और क्रिकेटप्रेमियों को नया विकल्प मिला है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पहले मैच से सारे सबक लेकर भविष्य में भी इस तरह के बेहतरीन दिन रात के टेस्ट का आयोजन करें।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, डे-नाइट टेस्‍ट मैच, डेव रिचर्डसन, ICC, Day-night Test, Dave Richardson