विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

ICC Ranking : दक्षिण अफ्रीका नंबर एक पर कायम, जानिए कहां पर है टीम इंडिया...

ICC Ranking : दक्षिण अफ्रीका नंबर एक पर कायम, जानिए कहां पर है टीम इंडिया...
(फोटो साभार- AFP)
दुबई: न्यूजीलैंड को उसी के घर में पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-2 से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है. दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ऑकलैंड में खेले गए श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मैच में किवी टीम को छह विकेट से मात दी. दक्षिण अफ्रीका की टीम 119 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जो अफ्रीका से सिर्फ एक अंक पीछे है.

न्यूजीलैंड 113 अंकों के स्थान के साथ तीसरे और भारत 112 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने श्रीलंका को 5-0 से मात देने के बाद पहले स्थान पर कब्जा जमाया था. उसको पहले स्थान पर पहुंचाने में आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड द्वारा मिली 2-0 से हार का ही हाथ था.

इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें नंबर पर हैं. पाकिस्तान की टीम आठवें स्थान पर है. सिंतबर 2017 तक शीर्ष-7 में रहने वाली टीमों को 2019 में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा. बाकी टीमों को विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी रैंकिंग, ICC Rankings, दक्षिण अफ्रीका, South Africa, टीम इंडिया, India, क्रिकेट न्यूज, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com