World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. उससे पहले अब 10 टीमें तय हो गई है. दरअसल, विश्व कप क्वालीफायर राउंड के बाद 2 और टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि विश्व कप क्वालीफायर राउंड से वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीम बाहर हो गई, जिसके कारण ये दो टीमें अब इस साल होने वाले विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे. खासकर वेस्टइंडीज का विश्व कप से बाहर होना यकीनन चौंकाने वाला है. वहीं, (Netherlands) ने गुरुवार को यहां स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर पांच अक्टूबर से भारत में शुरु होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया. नीदरलैंड्स टीम विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बनी है. इस बार के विश्व कप में नीदरलैंड ही एक मात्र एसोसिएट टीम है जो विश्व कप खेलेगी.
विश्व कप 2023, भारत का अपडेटेड शेड्यूल
भारत Vsऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत Vs अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत Vs पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत Vs बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत Vs न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत Vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत Vs श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत Vs साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत Vs नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु
ये 10 टीमें हुई फाइनल
भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीम. बता दें कि 8 टॉप टीमों ने सीधे तौर पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. वहीं, श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीम को विश्व कप क्वालीफायर राउंड खेलना पड़ा, जिसके बाद श्रीलंका और नीदरैलैंड्स की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है.
पांचवीं बार विश्व कप खेलेगी नीदलैंड्स की टीम
यह पांचवीं दफा है जब नीदलैंड्स ने 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है, उसने इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 चरण में हिस्सा लिया था. उसे क्वालीफाई करने के लिये स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 44 ओवर के अंदर 278 रन बनाने थे. डि लीडे की 92 गेंद में सात चौके और पांच छक्के जड़ित 123 रन की शतकीय पारी तथा साकिब जुल्फिकार (नाबाद 33 रन) के साथ महज 11.3 ओवर में छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी से नीदरलैंड ने सिर्फ 42.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर विश्व कप का टिकट कटाया. (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब