
ICC New Bonus Points Rules for WTC 2025-2027: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अप्रैल में होने वाली अपनी बोर्ड मीटिंग में बोनस पॉइंट सिस्टम पर चर्चा कर सकता है. इस नियम के तहत, खासकर विदेशी धरती पर बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीमों को अतिरिक्त अंक दिए जा सकते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. वर्तमान नियमों के अनुसार, टेस्ट मैच में जीत पर 12 अंक, टाई होने पर 6 अंक, और ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कोई टीम 100 रन से अधिक के अंतर से या एक पारी से जीत दर्ज करती है, तो उसे बोनस अंक देने पर विचार किया जा सकता है.
विदेश में जीतने पर भी मिल सकते हैं अतिरिक्त अंक
ICC इस बात पर भी विचार कर रहा है कि विदेश में जीतने वाली टीमों को अतिरिक्त अंक दिए जाएं. एक सूत्र के मुताबिक, छोटी टीमों के लिए यह एक बड़ा प्रोत्साहन हो सकता है. उदाहरण के लिए, जब न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, तो यह उनके लिए ऐतिहासिक जीत थी, लेकिन उन्हें कोई अतिरिक्त अंक नहीं मिले. अगर बोनस पॉइंट सिस्टम लागू होता है, तो टीमें जीत के लिए और अधिक प्रेरित होंगी और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
दो-स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर भी विचार संभव
इसके अलावा, ICC टेस्ट क्रिकेट में दो-स्तरीय प्रणाली लाने पर भी विचार कर सकता है, जिसका समर्थन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. हालांकि, कुछ टीमों को डर है कि इससे उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने के कम मौके मिलेंगे. इस बदलाव का उद्देश्य क्रिकेट की गुणवत्ता में सुधार करना है. इससे न केवल मजबूत टीमों को मैच खेलने के अधिक अवसर मिलेंगे, बल्कि कम अनुभवी टीमों को भी चुनौतीपूर्ण मुकाबलों का अनुभव मिलेगा.
अगर यह बदलाव लागू होते हैं, तो WTC का फॉर्मेट और भी रोमांचक हो सकता है और टीमें हर मैच में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक सकती हैं. अब सभी की नजरें अप्रैल में होने वाली ICC की बोर्ड मीटिंग पर रहेंगी, जहां इन प्रस्तावों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं