
World Cup 2023, Point Table: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला खेला गया और इस मैच में अफ्रीकी टीम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 12-12 अंक हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का रन रेट भारत के मुकाबले बेहतर है, ऐसे में वो तालिका में पहले स्थान पर कायम है. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी. उसका नेट रन रेट +1.232 का था और उसके 6 मैचों में 8 अंक थे. ऑस्ट्रेलिया के भी 6 मैचों में 8 अंक थे लेकिन उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड के मुकाबले कम था. हालांकि, अफ्रीकी टीम से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड का रन रेट कम हो गया है. ऑस्ट्रेलिया +0.970 रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. वहीं न्यूजीलैंड अब चौथे स्थान पर आ गई है.

यहां देखें प्वाइंट्स टेबल
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत का फायदा सिर्फ बावुमा एंड कंपनी को नहीं हुआ है बल्कि सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स और श्रीलंका को भी हुआ है. इन चारों ही टीमों की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना इस मैच से पहले काफी कम थी, लेकिन अफ्रीकी टीम की इस जीत के साथ ही वो थोड़ी बढ़ गई है. दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के एक कदम और करीब पहुंच गई है.
पाकिस्तान अगर अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. लेकिन पाकिस्तान के लिए जरुरी है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी बचे मुकाबलों में से सिर्फ एक जीते या एक भी ना जीते, ऐसे में मामला नेट रन रेट के ऊपर होगा और पाकिस्तान को अगर किस्मत का साथ मिला तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
इसके अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड्स के लिए स्थिति बेहतर हो गई है. अफगानिस्ता को इस जीत का सबसे अधिक फायदा हुआ है क्योंकि अगर वो अपने बचे हुए सभी तीनों मैच जीतती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे. अफगानिस्तान के अभी 6 अंक हैं. श्रीलंका, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान अगर अपने बचे हुए सभी मैच जीतती हैं तो उनके 10 अंक हो जाएंगे. पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड्स के 6 मैचों में चार-चार अंक हैं. हालांकि, इन टीमों के मुकाबले आपस में भी हैं. ऐसे में आने वाले कुछ मैच सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल के क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखकर करो या मरो वाले होंगे.
बात अगर मैच की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डर डूसेन की शतकीय पारियों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई और अफ्रीकी टीम से मिले 358 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड 167 रनों पर ऑल-आउट हो गई और 190 रनों से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: Temba Bavuma: न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत के बाद कप्तान बावुमा के बयान ने बाकी टीमों में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं