
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है... (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीम इंडिया को पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है
युवराज सिंह ने वनडे करियर की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी से ही की थी
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली फिफ्टी बनाकर टीम में जगह बनाई थी
टीम इंडिया को रविवार को न्यूजीलैंड से पहला मैच खेलना है. जब युवराज सिंह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम के निर्धारित प्रैक्टिस सेशन के लिए नहीं आए, तो कयास लगाए जाने लगे कि वह फिट हैं या नहीं. भारतीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार युवराज अस्वस्थ हैं और इसी कारण से वह प्रैक्टिस के लिए नहीं आए. वैसे भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वह दिनभर में ठीक हो जाएंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि युवराज सिंह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उतरेंगे कि नहीं.
हालांकि टीम के अन्य सदस्यों ने जमकर पसीना बहाया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया. पूर्व कप्तान एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली को बैटिंग में हाथ आजमाते देखा गया.
#TeamIndia members @msdhoni & @ajinkyarahane88 wait for their turn in the nets #CT17 pic.twitter.com/2Ip8EeR5m8
— BCCI (@BCCI) May 26, 2017
टीम इंडिया ने अपना पिछला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में भारतीय धरती पर खेला था. ऐसे में वह लगभग चार माह से वनडे से दूर है. इतनी ही नहीं इस बीच उसको चोट से भी जूझना पड़ा था और रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने इसके बाद ही वापसी की है. वैसे शमी और रोहित को आईपीएल में खेलने का मौका मिला, लेकिन अश्विन पूरी तरह बाहर रहे.
इस मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है इसलिए टीम के सभी 15 सदस्यों को खेलने का मौका मिलेगा, जिनमें से अश्विन, शमी और रोहित पर सबकी नजरें रहेंगी. अश्विन दो महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं.
वैसे इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया को संयोजन पर विचार करना होगा. उसे तय करना होगा कि एक स्पिनर के साथ जाए या दो स्पिनर के साथ. गौरतलब है कि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम के नियमित सदस्य हैं. ऐसे में किसी एक के साथ जाने का फैसला मुश्किल होगा, क्योंकि इनमें से किसी को ही चुनना पड़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं