विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 24, 2017

ICC चैंपियंस ट्रॉफी : टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें और उनके सदस्‍य...

आईपीएल 10 के डेढ़ माह के सफर के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी में खिताब बचाने के लिए उतरेगी. विराट कोहली पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी : टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें और उनके सदस्‍य...
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड जाने से पहले मीडिया से बात की
नई दिल्ली: आईपीएल 10 के डेढ़ माह के सफर के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी में खिताब बचाने के लिए उतरेगी. विराट कोहली पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया को पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से खेलना है.नीचे पढ़िए किस टीम में कौन खिलाड़ी है शामिल...

विराट ने एमएस धोनी और युवराज सिंह को टीम  का आधार स्‍तंभ बताया. कोहली ने कहा कि यह दोनों टीम इंडिया के मजबूत स्तंभ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धोनी और युवी दोनों अच्छी तरह जानते हैं कि अपने अनुभव का इस्तेमाल कैसे करना है. पाकिस्तान के खिलाफ़ पहले मैच को विराट ने बताया कि वो बाकी किसी और मैच की ही तरह है. पाकिस्तान गेम ज्यादा एक्साइटिंग हैं फ़ैन्स के लिए , मैदान पर माहौल अलग होता है लेकिन हम खिलाड़ियों के लिए ये महज़ एक मैच है​. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि चैम्पियंस ट्राफी विश्व कप से अधिक प्रतिस्पर्धी है जिसमें सीमित शेड्यूल में शीर्ष आठ टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं.  कोहली ने कहा ,"इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी उंचा होता है. विश्व कप में आपको लय में आने के लिये लीग मैच मिलते हैं लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले ही मैच से अच्छा खेलना पड़ता है. यदि नहीं खेलेंगे तो जल्दी बाहर हो जाएंगे." 

उन्होंने कहा , "पहली चुनौती तो यह है कि हमें यह नहीं सोचना है कि हम खिताब बरकरार रखने जा रहे हैं. जब पिछली बार हम वहां गए थे तो एक युवा टीम के तौर पर खेल का पूरा मजा लेने गए थे और आखिर में खिताब जीत गए." कोहली ने कहा, "2013 में मिली खिताबी जीत के बाद ऐसी टीम बनी जो अभी तक अच्छा खेलती आई है. मौजूदा टीम में कुछ बदलाव है लेकिन मानसिकता वही है कि अपने खेल का पूरा मजा लेना है. टेस्ट में हम इसी मानसिकता के साथ शीर्ष पर पहुंचे."  

4 जून को पाक से पहला मुकाबला
टूर्नामेंट का पहला मैच 2013 संस्करण के उपविजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दि ओवल में खेला जायेगा. वहीं इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

8 टीमें लेंगी भाग
आठ 'चैंपियन' टीमों के बीच होने वाला ये 'मिनी वर्ल्ड कप' 1 से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जायेगा. टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप ए में मेज़बान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में गतविजेता भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें मौजूद हैं. सभी टीमें 3-3 लीग मुकाबले खेलेंगी और दोनों ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी.

भारतीय टीम इस प्रकार हैं...
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदारनाथ जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा,  उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्प्रीत बुमरा, मोहम्म शमी.

अन्य टीमें इस प्रकार हैं...
पाकिस्तान :
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अकमल, फकहार जमां, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान.

ऑस्ट्रेलिया :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हैजलेवुड, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा.

इंग्लैंड :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

दक्षिण अफ्रीका :
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वाएने पारनेल, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, ड्वायन प्रीटोरियस, फरहान बहरदीन, मॉर्ने मॉर्केल.

न्यूजीलैंड :
केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, जीतन पटेल, ल्यूक रॉची, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी और रॉस टेलर.

श्रीलंका :
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चमारा कापुगेदरा, एसेला गुनारत्ने, दिनेश चंडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन और सेकुगे प्रसन्ना. स्टैंड बाय- दिलरुवान परेरा और दनुश्का गुणाथालिका.

बांग्लादेश :
मशर्फे मुर्तजा (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, सुनजामुल इस्लाम, मेहेदी हसन, शफीउल इस्लाम.

यह भी पढ़ें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
ICC चैंपियंस ट्रॉफी : टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें और उनके सदस्‍य...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;