
गौतम गंभीर को IPL में अच्छे प्रदर्शन के कारण चैंपियन्स ट्रॉफी में चुने जाने का दावेदार बताया जा रहा था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौतम गंभीर को पिछले साल टेस्ट टीम में शामिल किया गया था
गंभीर ने चार साल से भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेला है
आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है
आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों का भी साथ मिला, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इसके लायक नहीं समझा. वैसे गौतम गंभीर की बातों से भी ऐसा लग रहा है कि वह भी खुद को कमतर समझ रहे थे.
खुलकर राय रखने के लिए मशहूर गौतम गंभीर ने इस बारे में पूछने पर कहा, 'टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने से आप केवल टी-20 टीम में ही चयन के लिए उपलब्ध होते हैं.'
गंभीर ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने का कारण बताते हुए कहा है कि टी-20 टूर्नामेंट में फॉर्म के आधार पर चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे वनडे टूर्नामेंट में चयन की उम्मीद रखना सही नहीं है. वैसे गंभीर का कहना भी सही है, क्योंकि दोनों फॉर्मेट में काफी अंतर है और गंभीर पिछले चार साल से भारत के लिए वनडे नहीं खेले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर ने टीम इंडिया के चयन के लिए चयनकर्ताओं की बैठक से पहले ही खुद के चयन की संभावनाओं को दरकिनार कर दिया और कहा, 'अगर आप टी-20 के प्रदर्शन से वनडे टीम में खिलाड़ियों को मौका देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप घरेलू वनडे टूर्नामेंट को महत्व नहीं देते हैं. गंभीर ने कहा कि अगर मैं चैंपियन्स ट्रॉफी को दिमाग में रखकर आईपीएल में रन बनाऊं, तो मुझे मतलबी कहा जाना चाहिए.'
गंभीर ने यह भी कहा कि वह आईपीएल में अपनी टीम को जिताने के लिए खेलते हैं, टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए नहीं. उनके अनुसार अगर खिलाड़ी ऐसा करने लगे, तो वह टीम हित में नहीं होगा.
आईपीएल के 12 मैचों में 425 रन बना चुके गंभीर ने कहा, 'मैं अपनी टीम की जीत के लिए मैच खेलता हूं न कि भारतीय टीम में चयन के लिए.'
वैसे घरेलू वनडे क्रिकेट में गौतम गंभीर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वह विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में केवल 133 रन बनाए थे. शायद उनका इशारा इसी प्रदर्शन की ओर था और उन्हें लग रहा था कि उनका दावा कमजोर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं