
चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया को पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से खेलना है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी
विराट के साथ भारतीय टीम बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी
पिछली बार 2013 में टीम इंडिया ने ही चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी
बीसीसीआई ने चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से चिंता जताते हुए पुख्ता इंतजाम की मांग की है. बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
हालांकि आईसीसी ने भारतीय टीम की चिंताओ को देखते हुए जवाब देने में देर नहीं की और चिंता को जायज ठहराते हुए सुरक्षा की समीक्षा करने का भरोसा दिया है.
चौधरी ने कहा, ‘मैं जब जागा तो पहली बार मुझे इन हमलों के बारे में पता चला. हमने भारतीय टीम के दौरे, उनके ठहरने के स्थान और खेलस्थलों को लेकर चिंता व्यक्त की थी. आईसीसी का आभार उसने दो घंटे के अंदर जवाब दे दिया. वे हमारी चिंता से प्रति संवेदनशील हैं.’
हालांकि चौधरी ने इन संभावनाओं से इंकार किया कि भारत वहां जाने पर पुनर्विचार कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि दौरे के कार्यक्रम में भी परिवर्तन नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर ये हमले आतंकी हमले की जैसे हैं. इससे इस धरती का कोई भी व्यक्ति प्रभावित हो सकता है. इस तरह की सुरक्षा चिंताएं अधिक गहरी है. हालांकि टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.’’
आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी एक जून से शुरू होगी और भारत अपना पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम बुधवार को रवाना होगी.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं