विराट कोहली ने इस साल टेस्ट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी की टेस्ट टीम में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को स्थान नहीं मिलने का फैसला क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर गया है. गौरतलब है कि विराट ने इस साल क्रिकेट की तीनों विधाओं, टेस्ट, वनडे और टी20 में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
टेस्ट मैचों में उन्होंने जहां टीम इंडिया के लिए कई सफलताएं अर्जित करते हुए वर्ल्ड नंबर वन टीम बताया बल्कि रनों का अंबार भी लगाया. विराट दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने एक साल में तीन दोहरे शतक जमाए. उन्होंने यह कारनामा इस वर्ष वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के खिलाफ किया. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भी विराट ने 655 रन स्कोर किए. दुर्भाग्य से चेन्नई में आखिरी टेस्ट में 15 रन पर आउट होने से वे सुनील गावस्कर के एक सीरीज में सर्वाधिक रन (774) के रिकॉर्ड को तोड़ने या इसके आसपास पहुंचने से वंचित रह गए.
क्रिकेट प्रेमियों की नजर में तो विराट आईसीसी की टेस्ट टीम की कप्तानी के हकदार थे लेकिन उन्हें इस टीम ने चुने तक नहीं जाने का फैसला दिल्ली के इस धाकड़ बल्लेबाज के फैंस के गले नहीं उतरा है. मजे की बात यह है कि भारत के खिलाफ सीरीज में 0-4 से हारने वाले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को ही आईसीसी टेस्ट टीम की बागडोर सौंपी गई है. इस टीम में भारत के रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है. वे टेस्ट टीम में भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं. यह जिक्र करना जरूरी है कि विराट कोहली ने इस वर्ष करीब-करीब 76 के औसत से टेस्ट में रन बनाए है, लेकिन उन्हें आईसीसी की टेस्ट टीम के लायक नहीं समझा गया. दूसरी ओर करीब 47 के औसत वाले न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का नाम इस टीम में शामिल हैं.
आईसीसी की टेस्ट टीम इस प्रकार है-
एलिस्टर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट, एडम वोजेस, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, मिचेल स्टार्क, और डेल स्टेन. स्टीव स्मिथ (बारहवें खिलाड़ी)
टेस्ट मैचों में उन्होंने जहां टीम इंडिया के लिए कई सफलताएं अर्जित करते हुए वर्ल्ड नंबर वन टीम बताया बल्कि रनों का अंबार भी लगाया. विराट दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने एक साल में तीन दोहरे शतक जमाए. उन्होंने यह कारनामा इस वर्ष वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के खिलाफ किया. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भी विराट ने 655 रन स्कोर किए. दुर्भाग्य से चेन्नई में आखिरी टेस्ट में 15 रन पर आउट होने से वे सुनील गावस्कर के एक सीरीज में सर्वाधिक रन (774) के रिकॉर्ड को तोड़ने या इसके आसपास पहुंचने से वंचित रह गए.
क्रिकेट प्रेमियों की नजर में तो विराट आईसीसी की टेस्ट टीम की कप्तानी के हकदार थे लेकिन उन्हें इस टीम ने चुने तक नहीं जाने का फैसला दिल्ली के इस धाकड़ बल्लेबाज के फैंस के गले नहीं उतरा है. मजे की बात यह है कि भारत के खिलाफ सीरीज में 0-4 से हारने वाले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को ही आईसीसी टेस्ट टीम की बागडोर सौंपी गई है. इस टीम में भारत के रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है. वे टेस्ट टीम में भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं. यह जिक्र करना जरूरी है कि विराट कोहली ने इस वर्ष करीब-करीब 76 के औसत से टेस्ट में रन बनाए है, लेकिन उन्हें आईसीसी की टेस्ट टीम के लायक नहीं समझा गया. दूसरी ओर करीब 47 के औसत वाले न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का नाम इस टीम में शामिल हैं.
आईसीसी की टेस्ट टीम इस प्रकार है-
एलिस्टर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट, एडम वोजेस, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, मिचेल स्टार्क, और डेल स्टेन. स्टीव स्मिथ (बारहवें खिलाड़ी)
Here is the ICC Test Team of the Year 2016! #ICCAwards pic.twitter.com/TjqFeMn4MY
— ICC (@ICC) December 22, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी अवार्ड 2014, विराट कोहली, एलिस्टर कुक, आईसीसी टेस्ट टीम, ICC Awards 2016, Virat Kohli, ICC Test Team, ICC AWARD 2016