रविचंद्रन अश्विन ने साल 2016 में न केवल गेंद से बल्कि बैट से भी कमाल किया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 28 विकेट लेकर धूम मचाने वाले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. इसके साथ ही उन्हें टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी चुना गया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ की 12 साल पुरानी उपलब्धि की बराबरी कर ली. द्रविड़ ऐसे पहले भारतीय थे. जिन्हें 2004 में यह दोनों अवॉर्ड मिले थे. अश्विन को यह खिताब उन्हें आईसीसी अवॉर्ड्स 2016 के समारोह मिले. इस अवसर पर स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड, आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर जैसे अवॉर्ड भी घोषित किए गए.
टेस्ट में 72 विकेट, दो शतक
साल 2016 में गेंद और बैट दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अश्विन को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली है, जो साल के सर्वोत्कृष्ट क्रिकेटर को दी जाती है. अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 72 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने साल में आठ बार पारी में पांच या अधिक विकेट लिए, वहीं तीन बार मैच में 10 विकेट झटके. अश्विन ने टेस्ट मैचों में 43.71 के औसत से 12 टेस्ट में 612 रन भी बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार फिफ्टी लगाई.
आईसीसी की टेस्ट टीम में भी जगह
ICC ने अश्विन को जहां साल की टेस्ट टीम में भी जगह दी है, वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इसमें शामिल नहीं किया गया है. टीम इंडिया से इसमें केवल ऑफ स्पिनर आर अश्विन को जगह मिली है. टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह हारने वाले इंग्लैंड के टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को इसका कप्तान बनाया गया है. टेस्ट टीम इस प्रकार है-
एलिस्टर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट, एडम वोजेस, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, मिचेल स्टार्क, और डेल स्टेन. स्टीव स्मिथ (बारहवें खिलाड़ी)
गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन-जडेजा नंबर वन और टू
इससे पहले बुधवार को ही आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की थी, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज़ के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान बाएं-हत्था स्पिन गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा 10 विकेट चटकाकर आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग (ICC Test Ranking) में रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, और 42 साल बाद पहली बार इस सूची में दो हिन्दुस्तानी गेंदबाज़ पहले और दूसरे स्थान पर दिखे हैं... जडेजा के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कुल मिलाकर 66 अंक दिलवाए, और अब वह अश्विन से सिर्फ आठ अंक पीछे रहे...
आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब पहले दोनों स्थानों पर भारतीय गेंदबाज़ काबिज हुए हैं... आईसीसी के अनुसार, इससे पहले वर्ष 1974 में बाएं-हत्था स्पिनर बिशन सिंह बेदी तथा लेगस्पिनर भगवत चंद्रशेखर को पहली और दूसरी रैंकिंग हासिल हुई थी...
डिकॉक वनडे में बेस्ट, मुस्तफिजुर एमर्जिंग प्लेयर
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईसीसी का एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 2016 चुना गया, वहीं दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला.
वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट को वर्ल्ड टी-20 फाइनल में रोमांचक पारी के लिए आईसीसी टी-20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया, वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को आईसीसी एसोसिएट/एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया.
टेस्ट में 72 विकेट, दो शतक
साल 2016 में गेंद और बैट दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अश्विन को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली है, जो साल के सर्वोत्कृष्ट क्रिकेटर को दी जाती है. अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 72 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने साल में आठ बार पारी में पांच या अधिक विकेट लिए, वहीं तीन बार मैच में 10 विकेट झटके. अश्विन ने टेस्ट मैचों में 43.71 के औसत से 12 टेस्ट में 612 रन भी बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार फिफ्टी लगाई.
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 28 विकेट, तो रवींद्र जडेजा ने 26 विकेट चटकाए (फाइल फोटो)
आईसीसी की टेस्ट टीम में भी जगह
ICC ने अश्विन को जहां साल की टेस्ट टीम में भी जगह दी है, वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इसमें शामिल नहीं किया गया है. टीम इंडिया से इसमें केवल ऑफ स्पिनर आर अश्विन को जगह मिली है. टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह हारने वाले इंग्लैंड के टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को इसका कप्तान बनाया गया है. टेस्ट टीम इस प्रकार है-
एलिस्टर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट, एडम वोजेस, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, मिचेल स्टार्क, और डेल स्टेन. स्टीव स्मिथ (बारहवें खिलाड़ी)
गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन-जडेजा नंबर वन और टू
इससे पहले बुधवार को ही आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की थी, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज़ के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान बाएं-हत्था स्पिन गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा 10 विकेट चटकाकर आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग (ICC Test Ranking) में रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, और 42 साल बाद पहली बार इस सूची में दो हिन्दुस्तानी गेंदबाज़ पहले और दूसरे स्थान पर दिखे हैं... जडेजा के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कुल मिलाकर 66 अंक दिलवाए, और अब वह अश्विन से सिर्फ आठ अंक पीछे रहे...
आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब पहले दोनों स्थानों पर भारतीय गेंदबाज़ काबिज हुए हैं... आईसीसी के अनुसार, इससे पहले वर्ष 1974 में बाएं-हत्था स्पिनर बिशन सिंह बेदी तथा लेगस्पिनर भगवत चंद्रशेखर को पहली और दूसरी रैंकिंग हासिल हुई थी...
डिकॉक वनडे में बेस्ट, मुस्तफिजुर एमर्जिंग प्लेयर
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईसीसी का एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 2016 चुना गया, वहीं दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला.
वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट को वर्ल्ड टी-20 फाइनल में रोमांचक पारी के लिए आईसीसी टी-20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया, वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को आईसीसी एसोसिएट/एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं