विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

ICC Awards 2016 : धोनी को नहीं मिली जगह, विराट कोहली को ICC की वनडे टीम की कप्तानी, मिस्‍बाह को स्पिरिट अवॉर्ड

ICC Awards 2016 : धोनी को नहीं मिली जगह, विराट कोहली को ICC की वनडे टीम की कप्तानी, मिस्‍बाह को स्पिरिट अवॉर्ड
विराट कोहली को ICC की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईसीसी अवॉर्ड्स 2016 के समारोह का आयोजन गुरुवार को हुआ, जिसमें स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड, आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर जैसे अवॉर्ड घोषित किए गए. टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली, वहीं टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को ICC वनडे टीम की कप्तानी दी गई. आईसीसी ने स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड के लिए पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक को चुना. यह अवॉर्ड पाने वाले वह पहले पाकिस्तानी कप्तान हैं. अंपायर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मरास एरासमस को गया और डेविड शेफर्ड ट्रॉफी मिली. नीचे पढ़िए किसे कौन-सा अवॉर्ड मिला...

आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर- रोहित शर्मा शामिल
अपनी वनडे टीम में आईसीसी ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है, वहीं इसमें टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा भी शामिल किए गए हैं. हालांकि इन दोनों के अलावा टीम इंडिया से कोई भी खिलाड़ी इसमें जगह नहीं बना सका है. यहां तक कि टीम इंडिया के वर्तमान वनडे कप्तान एमएस धोनी भी इसमें नहीं हैं. टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, जॉस बटलर, मिचेल मार्श, रवींद्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, कागिसो रबाडा, सुनील नारायण, इमरान ताहिर
 
ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विराट को नहीं मिली जगह
जहां वनडे टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है, वहीं साल 2016 में टेस्ट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले विराट को आईसीसी ने टेस्ट टीम के लायक नहीं समझा. टीम इंडिया से इसमें केवल ऑफ स्पिनर आर अश्विन को जगह मिली है. टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह हारने वाले इंग्लैंड के टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को इसका कप्तान बनाया गया है. टेस्ट टीम इस प्रकार है-

एलिस्टर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट, एडम वोजेस, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, मिचेल स्टार्क, और डेल स्टेन.  स्टीव स्मिथ (बारहवें खिलाड़ी)
 
पाक कप्तान मिस्बाह को स्पिरिट अवॉर्ड
मिस्बाह ने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, 'एक टीम के रूप में हमने इस खेल की महान परंपराओं का निर्वहन करते हुए पॉजिटिव माइंटसेट और अप्रोच के साथ खेल दिखाने पर ध्यान केंद्रित किया.'
डिकॉक वनडे में बेस्ट, मुस्तफिजुर एमर्जिंग प्लेयर
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईसीसी का एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 2016 चुना गया, वहीं दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला.

वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट को वर्ल्ड टी-20 फाइनल में रोमांचक पारी के लिए आईसीसी टी-20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया, वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को आईसीसी एसोसिएट/एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया.

बेस्ट अंपायर एरासमस
अंपायर एरासमस यह अवॉर्ड पाने वाले अब तक के पांचवें अंपायर हैं, उनसे पहले यह अवॉर्ड साइमन टफेल (2004 से 2008 तक), अलीम डार (2009-11), कुमार धर्मसेना (2012) और रिचर्ड केटलब्रो (2013-15) को मिल चुका है.

एरासमस ने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, 'डेविड शेफर्ड अंपायरों के लिए रोल मॉडल रहे हैं. ऐसे में उनके नाम की ट्रॉफी मिलना गर्व की बात है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी अवॉर्ड्स 2016, स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड, मिस्बाह उल हक, आईसीसी अवॉर्ड, ICC Awards 2016, Spirit Of Cricket Award, Misbah Ul Haq, Misbah, ICC Awards, Pakistan Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com