
विराट कोहली कार्यवाहक कप्तान के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं
कोलकाता:
भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली में उन्हें खुद की थोड़ी झलक दिखती है।
शास्त्री ने कोलकाता में प्रबंधन के छात्रों से बातचीत के दौरान कहा, वह आक्रामक है और बहुत युवा है, इसलिए उसमें अब भी बहुत उत्साह देखा जा सकता है, जो कि टीम के लिए अच्छा है। मैं उसमें थोड़ी अपनी झलक भी देखता हूं।
उन्होंने कहा, यहां तक कि जब मैं 20-22 साल का था, तो मैं उत्साह से भरा रहता था। हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। यह जी-जान लड़ा देने वाले खिलाड़ियों की एक अच्छी टीम है।
रोहित शर्मा की 264 रन की पारी के बारे में शास्त्री ने कहा, मैंने उससे केवल इतना कहा कि वह क्रीज पर कुछ समय बिताए और उसने दबाव में अच्छी पारी खेली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, रवि शास्त्री, रोहित शर्मा, भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, Virat Kohli, Ravi Shastri, Rohit Sharma, India Vs Sri Lanka, India-Sri Lanka ODI Series