विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

दक्षिण अफ्रीका के हालात से परिचित हूं : चेतेश्वर पुजारा

दक्षिण अफ्रीका के हालात से परिचित हूं : चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा का फाइल फोटो
पुजारा ने कहा, मैच चुनौतीपूर्ण होंगे। प्रत्येक देश के हालात अलग होते हैं। बेशक, अगर दक्षिण अफ्रीका दौरा होता है तो मेरे लिए अच्छी चीज यह है कि मैंने वहां दो टेस्ट मैच खेले हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के लिए वेस्टइंडीज (ए) के खिलाफ मौजूदा अनधिकृत टेस्ट शृंखला भले ही काफी अच्छी नहीं रही हो, लेकिन इस युवा बल्लेबाज को पासा पलटने की उम्मीद है और उनकी नजरें सीनियर टीम के संभावित दक्षिण अफ्रीका दौरे और इसके बाद होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर टिकी है।

भारत (ए) के कप्तान पुजारा ने अब तक वेस्टइंडीज (ए) के खिलाफ शृंखला में कोई अर्धशतक नहीं जड़ा है।

पुजारा ने कहा, ये मैच चुनौतीपूर्ण होंगे। प्रत्येक देश के हालात अलग होते हैं। बेशक, अगर दक्षिण अफ्रीका दौरा होता है तो मेरे लिए अच्छी चीज यह है कि मैंने वहां दो टेस्ट मैच खेले हैं। मुझे पता है कि वहां के हालात कैसे हैं, कैसे रन बनाने है, मुझे मेरी तकनीक में क्या बदलाव करने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेतेश्वर पुजारा, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पुजारा, Cheteshwar Pujara, South Africa Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com