विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

भविष्‍य की योजनाओं के बारे में मैंने अभी नहीं सोचा : सौरव गांगुली

भविष्‍य की योजनाओं के बारे में मैंने अभी नहीं सोचा : सौरव गांगुली
सौरव गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अभी भविष्य की योजना के बारे में अभी तक विचार नहीं किया है. लोढा पैनल ने साफ कर दिया है कि गांगुली को अगर बीसीसीआई या राज्य ईकाईयों में पदाधिकारी बनना है तो उन्हें जून के बाद तीन साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा.

गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने अभी किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचा है. देखेंगे कि क्या करना है'. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने कैब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा नहीं किया है'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, जस्टिस लोढा समिति, बीसीसीआई, बंगाल क्रिकेट संघ, Sourav Ganguly, Justice Lodha Committee, BCCI, Bengal Cricket Association
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com