
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने इस बात का खंडन किया है कि वे राजनीति में आने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि सियासत के मैदान में उतरने का उनका कोई इरादा नहीं है और अगला इमरान खान बनने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. गौरतलब है कि श्रीलंका के मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि श्रीलंका ही नहीं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा की नजरें अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों पर टिकी हैं. संगकारा की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब मीडिया उनकी तुलना पूर्व महान आलराउंडर इमरान खान से कर रही है जो शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं.
सचिन को ऑल-टाइम इलेवन में नहीं चुनने वाले संगकारा ने कहा- सहवाग भी कम नहीं...
संगकारा ने बयान में कहा, ‘मैं हमेशा के लिए इन अटकलों और कयासों को रोकना चाहता हूं. मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि राजनीतिक पद को लेकर मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है.’उन्होंने कहा, ‘मेरी ऐसी महत्वाकांक्षा कभी नहीं थी और पूरी निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि कभी नहीं होगी.’ श्रीलंका के सत्ताधारी गठबंधन और मुख्य विरोधी गुट ने अब तक अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. देश के कई दिग्गज क्रिकेटर राजनीति में सफल रहे हैं. श्रीलंका के वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान रहे अर्जुन रणतुंगा मौजूदा सरकार में मंत्री हैं जबकि पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उप मंत्री रह चुके हैं.
इमरान खान 18 अगस्त को लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ : पार्टी
वीडियो: इमरान खान पाकिस्तान के नए कप्तान
बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट, 404 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. श्रीलंका के सर्वकालीन महान बल्लेबाजों में से एक संगकारा का बल्लेबाज रिकॉर्ड खासा प्रभावशाली है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक के साथ 12,400, वनडे क्रिकेट में 25 शतक के साथ 14,234 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल मैचों में संगकारा ने आठ अर्धशतकों की मदद से 1,382 रन बनाए थे. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं