Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैच अधिकारियों के पैनल से हटा दिए पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग देंगे, पूछे गए हर सवाल का जवाब देंगे और आईसीसी के सामने अपनी बात रखेंगे।
उन्होंने कहा कि पैसा उनके लिए कोई अहमियत नहीं रखता और वह कभी भी मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग जैसी हरकतों में शामिल नहीं रहे।
राउफ ने कहा, पैसा, गिफ्ट, स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग कभी भी मेरा लक्ष्य नहीं रहा। ये कभी भी मेरी जिंदगी का विषय नहीं रहे। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, अगर आईसीसी की भ्रष्टचार रोधक सुरक्षा इकाई द्वारा जांच होती है, तो मैं जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं और उनके सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं।
गौरतलब है कि आईसीसी ने इस विवाद के बाद राउफ को इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैच अधिकारियों के पैनल से हटा दिया था, क्योंकि मुंबई पुलिस स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका की जांच कर रही थी। राउफ पिछले साल भी विवादों के घेरे में आए थे, जब लीना कपूर नाम की मॉडल ने इस पाकिस्तानी अंपायर पर महीनों तक यौन शोषण करने के बाद शादी से इनकार करने का आरोप लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं