विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

लोढ़ा कमेटी रिपोर्ट: सिफारिश संबंधी परेशानियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देगा BCCI

लोढ़ा कमेटी रिपोर्ट: सिफारिश संबंधी परेशानियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देगा BCCI
नई दिल्ली: बीसीसीआई के दिग्गज शुक्रवार को मुंबई में इस बात पर माथापच्ची करने के लिए जुटे कि जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को कैसे माना जाए। वास्तव में जब डीडीसीए ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को मानने से मना किया तो मामला और गंभीर हो गया था। बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग में कई ऐसे फैसले हुए, जिससे टकराव की स्थिति को टाला जा सके और बीच का रास्ता निकाला जा सके।
 
  • बीसीसीआई सचिव सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेंगे
  • हलफनामे में बीसीसीआई उन मुद्दों पर जोर देगी, जिनमें जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें मानना संभव नहीं है
  • इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ को पूर्ण सदस्यता दे दी गई है और अब वह सेंट्रल जोन का हिस्सा होगा और उसकी टीम बीसीसआई के तमाम टूर्नामेंट खेल पाएंगी
  • वर्किंग कमेटी ने अध्यक्ष और सचिव को सीईओ और सीएफओ के पद के लिए उपयुक्त प्रतिभागियों की खोज के लिए एजेंसी नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया है।

सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई की पूरी कोशिश यह रहेगी कि वो सुप्रीम कोर्ट के सामने ऐसी छवि पेश न करे कि वह जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को मानने के पक्ष में नहीं है।
बीसीसीआई अपनी दलीलों के द्वारा ये कहना चाहेगा कि कुछ सुझाव मानने से खेल के भविष्य पर खतरा हो सकता है।

जिन मुद्दों पर बीसीसीआई को एतराज़ है, वे हैं-
- एक राज्य को सिर्फ एक वोट का अधिकार
- मैच के प्रसारण के दौरन विज्ञापनों पर नियंत्रण

इन दो मुद्दों के अलावा बीसीसीआई लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को मानने से गुरेज नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को है और सबकी नजरें बीसीसीआई के हलफनामे और उस पर सुप्रीम कोर्ट के जवाब पर होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com