विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2013

जो सजा मिली, वह बिल्कुल सही : जेम्स पेटिंसन

जो सजा मिली, वह बिल्कुल सही : जेम्स पेटिंसन
पंजाब/ मोहाली: टीम प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण टीम प्रबंधन द्वारा भारत के खिलाफ 14 मार्च से मोहाली में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर किए गए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन ने अपने साथी खिलाड़ियों को नीचा दिखाने पर खेद जताया है। साथ ही उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए यह भी कहा कि साथी खिलाड़ियों को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की कठोर सजा जरूरी थी।

गौलतलब है कि सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने शेन वॉटसन सहित जेम्स पेटिंसन, उस्मान ख्वाजा और मिशेल जॉनसन को टीम प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण भारत के खिलाफ 14 मार्च से मोहाली में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया था। जिसके बाद वॉटसन टीम प्रबंधन के इस फैसले से नाराज होकर सोमवार को स्वदेश लौट गए।

पेटिंसन ने मंगलवार को कहा, हमने टीम से माफी मांग ली है और अभ्यास सत्र में हिस्सा भी लिया। मैच से बाहर होने का दुख है। हमने अपनी टीम को नीचा दिखाया है। मुझे जब यह बताया गया तो मुझे काफी दुख हुआ। मेरे लिए बहाना बनाकर यह कहना आसान है कि यह काफी कठोर निर्णय था।

'वास्तव में ऐसा नहीं है। यह खेल का हिस्सा है। आपको सब कुछ सही करना होता है।

उन्होंने कहा कि इस बात से कोच, कप्तान और टीम के अनादर का भी पता चलता है। पेटिंसन ने यह भी माना कि जो सजा उन्हें दी गई, वह बिल्कुल सही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेम्स पेंटिनसन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट न्यूज, James Pattinson, India Vs Australia, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com