विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

पहला टेस्‍ट विकेट लेने के बाद बेहद भावुक हो गया था : कुलदीप यादव

पहला टेस्‍ट विकेट लेने के बाद बेहद भावुक हो गया था : कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने अपना पहला टेस्‍ट विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में लिया (फाइल फोटो)
कानपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके लौटे कुलदीप यादव का कहना है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला , खासकर कोच अनिल कुंबले ,कप्तान विराट कोहली और आखिरी टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे ने उनकी काफी हौसलाअफजाई की. यादव दो दिन कानपुर रहने के बाद आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होने के लिये चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह काफी सौभाग्यशाली है कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के साथ रहने को मिला. उन्होंने कहा,‘इस दौरान मैं मैच तो नही खेला लेकिन कोच कुंबले मुझे अक्सर गेंदबाजी की बारीकियां बताते थे और मुझे अच्छी गेंदबाजी के लिए प्रेरित करते थे.’

उन्होंने कहा कि भले ही कोहली की कप्तानी में वह नहीं खेल सके लेकिन पहला टेस्ट विकेट लेने पर कोहली ने उन्हें बधाई दी. इसके अलावा कोच कुंबले और रहाणे ने भी मनोबल बढ़ाया. यादव ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि सीनियर खिलाड़ियों से मिली सलाह को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करें और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहें. कुलदीप के चकेरी स्थित घर पर आज सुबह ही जैसे ही लोगों को पता चला कि कुलदीप घर आए हैं, घर के बाहर क्रिकेटप्रेमियों की भीड़ लग गई और हर कोई कुलदीप को बधाई देने के लिये मिलना चाहता था.कुलदीप के पिता राम सिंह यादव भी आज काफी खुश थे क्योंकि उनका बेटा भारत की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेलकर घर वापस लौटा है. पहली बार भारत की टेस्ट कैप पहनते कैसा महसूस किया, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘मैं काफी भावुक हो गया था कि इतनी मेहनत के बाद मेरा और मेरे परिवार का सपना पूरा हुआ. इसी तरह जब मैने पहला विकेट लिया तो भी मै काफी भावुक हो गया और साथी खिलाड़ियों ने मुझे संभाला. ’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com