विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2013

मुझे गर्व है कि मैं 'भारत रत्न' सचिन के साथ खेला : अनिल कुंबले

मुझे गर्व है कि मैं 'भारत रत्न' सचिन के साथ खेला : अनिल कुंबले
अनिल कुंबले की फाइल तस्वीर
बेंगलुरु:

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि वह सचिन तेंदुलकर के साथ खेले हैं, जिन्हें हाल में 'भारत रत्न' देने की घोषणा की गई है। कुंबले ने पत्रकारों से कहा, मुझे बहुत गर्व है कि मैं भारत रत्न (तेंदुलकर) के साथ खेला हूं। निश्चित तौर पर वह इस सम्मान का हकदार था।

कुंबले ने कहा कि मैदान के अंदर और बाहर तेंदुलकर का योगदान बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 साल से लगातार दौरे पर रहने के बाद तेंदुलकर को कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने देना चाहिए। उन्होंने खेद जताया कि वह वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर के विदाई टेस्ट मैच में उपस्थित नहीं हो पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, भारत रत्न, सचिन तेंदुलकर को संन्यास, Anil Kumble, Sachin Tendulkar, Bharat Ratna, Sachin Tendulkar Retires
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com