विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2013

इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया : रविंद्र जडेजा

अपने ऑलराउंड खेल से मैन ऑफ द मैच चुने गए रविंद्र जडेजा ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में मिली 127 रन की जीत के बाद कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोच्चि: अपने ऑलराउंड खेल से मैन ऑफ द मैच चुने गए रविंद्र जडेजा ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में मिली 127 रन की जीत के बाद कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

जडेजा ने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 61 रन बनाए और फिर इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।

जडेजा ने अपनी पारी के बारे में कहा, मैंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। विकेट काफी अच्छा था और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी, मैंने कुछ क्रिकेटिया शॉट खेलने की कोशिश की। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले जडेजा 2011 में कोच्चि में खेल चुके हैं, जिससे वह जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। उन्होंने कहा, 2011 में कोच्चि में आईपीएल में खेला था, मैं जानता था कि विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन एक बार आप जम गए तो आप इस पर रन बना सकते हैं।

जडेजा ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह भी उनके काम आई। उन्होंने कहा, माही भाई मुझे कह रहे थे कि अपना विकेट मत खोना। मैं (सुरेश) रैना भाई से बात कर रहा था, मैंने कहा कि गेंद टर्न कर रही है और मुझे इस पिच पर विकेट मिल सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविन्द्र जडेजा, भारत बनाम इंग्लैंड, Ravindra Jadeja, India Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com