विज्ञापन
Story ProgressBack

Team India Return: बारबाडोस सरकार ने वापस ली चेतावनी, इस दिन भारत लौट सकती है भारतीय टीम, दिल्ली पहुंचने पर पीएम से मुलाकात- रिपोर्ट

बारबाडोस की ताजा अपडेट यह है कि बारबाडोस सरकार ने तूफान बेरिल की चेतावनी हटा ली है. इससे भारतीय क्रिकेट टीम को भारत की अपनी यात्रा योजनाओं को अंतिम रूप देने की अनुमति मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

Read Time: 3 mins
Team India Return: बारबाडोस सरकार ने वापस ली चेतावनी, इस दिन भारत लौट सकती है भारतीय टीम, दिल्ली पहुंचने पर पीएम से मुलाकात- रिपोर्ट

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी भारतीय टीम के जल्द ही स्वदेश लौटने की संभावना है. भारत ने शानिवार 29 जून को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. भारतीय टीम इसके बाद से ही बेरिल तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी हुई है. बेरिल एक चौथी श्रेणी का तूफान है और इसके चलते बारबाडोस में शटडाउन लगाया गया था और सरकार ने इसके लेकर चेतावनी जारी की थी. सरकार ने अब चेतावनी वापस ले ली है और ऐसे में भारतीय टीम के लिए उड़ान भरने का रास्ता साफ हो चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम बुधवार शाम तक भारत पहुंच सकती है और भारत पहुंचने के बाद उनकी पीएम मोदी से मुलाकात संभव है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय दल के ब्रिजटाउन से स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार 3 जून सुबह 3:30 बजे) रवाना होने की उम्मीद है और उसके बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.45 बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद खिलाड़ियों को बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. हालांकि, इस कार्यक्रम का कार्यक्रम अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

वहीं बारबाडोस की ताजा अपडेट यह है कि बारबाडोस सरकार ने तूफान बेरिल की चेतावनी हटा ली है.  इससे भारतीय क्रिकेट टीम को भारत की अपनी यात्रा योजनाओं को अंतिम रूप देने की अनुमति मिलने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें, भारतीय टीम एक विशेष विमान के जरिए सीधे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले टीम के पहले बारबाडोस से न्यूयॉर्क और उसके बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरने की योजना थी. भारतीय टीम को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ सोमवार को चार्टर उड़ान के जरिये भारत के लिए रवाना होना था.

इससे पहले बारबाडोस की प्रधान मंत्री मिया मोटले, जो जमीन पर राहत कार्यों की देखरेख कर रही हैं, ने कहा,"हमें आशा है, और हम आज इस दिशा में काम कर रहे हैं. मैं इसके बारे में पहले से कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन मैं हवाई अड्डे के कर्मियों के संपर्क में हूं और वे अब अपनी अंतिम जांच कर रहे हैं और हम तत्काल रूप से सामान्य परिचालन फिर से शुरू करना चाहते हैं." मिया मोटले ने आगे कहा,"ऐसे कई लोग हैं जो कल देर रात या आज या कल सुबह जाने वाले थे. और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन लोगों को सुविधा प्रदान कर सकें, इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगले छह से 12 घंटों के भीतर हवाईअड्डा खुला रहेगा."

यह भी पढ़ें: Shoaib Malik: "टीम में फिट नहीं...", भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे टीमों के लायक नहीं बाबज आजम, शोएब मलिक ने पाकिस्तानी कप्तान पर किया बड़ा 'हमला'

यह भी पढ़ें: INDW vs SAW: हरमनप्रीत कौर का बड़ा कारनामा, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Hurricane Beryl: "हम भी यहां फंसे हुए हैं..." तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, जय शाह ने दिया ये अपडेट
Team India Return: बारबाडोस सरकार ने वापस ली चेतावनी, इस दिन भारत लौट सकती है भारतीय टीम, दिल्ली पहुंचने पर पीएम से मुलाकात- रिपोर्ट
IND vs ZIM T20I Series: From Rinku Singh to Abhishek Sharma, These 5 batsmen are preparing to make a blast on the Zimbabwe tour
Next Article
IND vs ZIM T20I Series: जिम्बाब्वे दौरे पर धमाका करने की तैयारी में ये 5 बल्लेबाज, बेहतर प्रदर्शन करने को फड़क रहे है हाथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;