
Ben Stokes: आईपीएल में इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पुरानी गलतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही है, धोनी की कप्तानी में चेन्नई अपने प्लेऑफ के सपने को साकार करती हुई नज़र आ रही है लेकिन इस बीच चेन्नई के टीम को एक खिलाड़ी की कमी प्लेऑफ में खलने जा रही है. फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चेन्नई सुपर किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अंतिम लीग मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे ताकि उन्हें अगले महीने से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
31 वर्षीय आलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिसंबर 2022 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए (Ben Stokes IPL Auction Price) में खरीदा था. वह चेन्नई की तरफ से केवल दो मैचों में खेल पाए जिसमें उन्होंने सात और आठ रन बनाए. उन्होंने केवल एक ओवर किया जिसमें 18 रन दिए. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स (Ben Stokes not in csk team for playoff) शनिवार की शाम को दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के खिलाफ होने वाले अंतिम लीग मैच के बाद ब्रिटेन (Ben Stokes return home for Ashes) लौट जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी.
इंग्लैंड एशेज (Ashes) की तैयारियों के सिलसिले में एक जून से आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगा.
इससे पहले केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, तो फैंस एक बड़े स्कोर की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन देखते ही देखते चेन्नई का स्कोर पांच विकेट पर 75 रन हो गया, तो फैंस के दिल उदास हो गए. लेकिन ऐसे समय शिवम दुबे और जडेजा ने मिलकर 68 रन की अहम साझेदारी की. यह निचले क्रम में इन दोनों का ही प्रयास था कि सुपर किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 144 रन का आंकड़ा छूने में सफल रहे.
दूसरी पारी में दीपक चाहर ने केकेआर के तीन विकेट जल्द ही गिराकर चेन्नई के लिए उम्मीद भी जगायीं, लेकिन कप्तान नितीश और रिंकू के अर्द्धशतक से केकेआर नौ गेंद और छह विकेट रहते जीत गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: Dhoni के आईपीएल रिटायरमेंट पर सीएसके सीईओ का बड़ा खुलासा, 'धोनी तो अब...'
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं