
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ धर्मशाला में थे. 8 मई को मैच रद्द हुआ तो भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर टीम को दिल्ली पहुंचाया. सभी लोग सुरक्षित 9 मई को दिल्ली पहुंचे. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय रेल को धन्यवाद दिया. इसके बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी भारतीय रेल को धन्यवाद कहा. प्रीति ने लिखा, भारतीय रेल और हमारे रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का बहुत धन्यवाद कि उन्होंने दोनों आईपीएल टीम और सभी ऑफीशियल्स और परिवार वालों को धर्मशाला से सुक्षित दिल्ली पहुंचाया.
प्रीति ने आगे लिखा, श्री जय शाह, श्री अरुण धूमल, BCCI और हमारे सीईओ श्री सतीश मेनन और पंजाब किंग्स की ऑपरेशन टीम को शुक्रिया जिन्होंने इस पूरे मामले को बहुत ही बखूबी संभाला. इसके अलावा उन सभी लोगों को शुक्रिया जो धर्मशाला स्टेडियम में थे. धन्यवाद कि आप बिल्कुल भी परेशान नहीं हुए और वहां कोई भगदड़ नहीं हुआ. आप लोग रॉकस्टार्स हैं. मुझे माफ कर दें मैंने उस वक्त फोटोज के लिए मना किया लेकिन उस वक्त मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी ये थी कि सभी सुरक्षित रहें.
वर्कफ्रंट पर क्या है सीन?
फिल्मी फ्रंट पर बात करें तो प्रीति जिंटा ने सनी देओल के साथ अपनी फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग खत्म कर ली है. इसके जरिए वो काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. वहीं अगर ओटीटी की बात करें तो इस प्लैटफॉर्म पर अभी प्रीति ने हाथ नहीं आजमाया है. एक्ट्रेस के फैन्स को फिलहाल लाहौर 1947 का इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं