विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

22 साल बाद सीरीज की जीत के लिए बढ़ गई है टीम इंडिया से उम्मीद

22 साल बाद सीरीज की जीत के लिए बढ़ गई है टीम इंडिया से उम्मीद
फाइल फोटो
कोलंबो टेस्ट में जीत के बाद ज्यादातर जानकार जाहिरतौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी मानने लगे हैं। खासकर सुनील गावस्कर जैसे जानकार मानते हैं कि मेजबान टीम में स्पिन को खेलने का दम नहीं दिख रहा इसलिए 28 तारीख से शुरू होने वाली सीरीज़ के निर्णायक टेस्ट में टीम इंडिया जीत का एक नया पन्ना जोड़ सकती है।

गॉल टेस्ट में हार के बाद भी इस टीम को कोलंबो में जीत का चाहे पहले से भरोसा रहा हो, लेकिन बड़ी बात यह है कि इस टीम ने न तो कोलंबो में अपनी ग़लतियां दोहराई बल्कि दूसरे टेस्ट में एक कसी हुई यूनिट की तरह खेलती रही, जिस वजह से टीम को जीत हासिल हुई। इस 'टीम गेम' से जानकार बेहद प्रभावित नज़र आते हैं।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के मुताबिक, न सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बल्कि फील्डिंग करते वक्त भी साफ लगा कि ये टीम जोश और उत्साह से भरी है। उनके मुताबिक, टीम गेम की बात पहले भी कई बार होती रही है, लेकिन कोलंबो टेस्ट में टीम सही मायने में टीम की तरह खेलती नज़र आई। टीम इंडिया के विजेता कप्तान विराट कोहली अपनी गेंदबाज़ी का उदाहरण पेश करते हैं, जहां टीम गेम ने उन्हें खास प्रभावित किया। वह कहते हैं, कोलंबो टेस्ट के आखिरी दिन दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करते वक्त इशांत शर्मा ने 4 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए सिर्फ़ 5 रन खर्चे, लेकिन विकेट के लिए उतावले नहीं हो गए, बल्कि उन्होंने अश्विन के लिए मौक़ा बनाया कि वह विकेट हासिल कर सकें। वह गेंदबाज़ी में इस पार्टनरशिप और टीम गेम से बेहद खुश हो गए हैं। उन्हें लगता है कि इस सबसे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ गया है और इसका फायदा उन्हें तीसरे टेस्ट में जरूर मिलेगा।

पूर्व कप्तान गावस्कर के मुताबिक, अब तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया के पास एक से ज़्यादा वजहें हैं। उनके मुताबिक, अब न सिर्फ टीम इंडिया की ताकत ज्यादा संतुलित हुई है बल्कि संगाकारा जैसे दिग्गजों के जाने से श्रीलंका पर दबाव और भी बढ़ सकता है। उनके मुताबिक श्रीलंका में स्पिन को खेल पाने का दम नहीं दिख रहा।

दूसरी तरफ़ टीम इंडिया की ताक़त पहले से बढ़ी हुई नज़र आ रही है। कोलंबो के पी सारा ओवल पर जीत के साथ विराट कोहली ने बतौर कप्तान जीत का खाता खोल लिया है और अब 22 साल बाद अगर टीम इंडिया श्रीलंका में सीरीज़ में जीत हासिल कर पाती है तो टीम के साथ कप्तान का कद ज़रूर विराट दिखने लगेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम श्रीलंका, विराट कोहली, श्रीलंका के साथ टेस्ट, India Vs SriLanka, Virat Kohli, Test With SriLanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com