यह ख़बर 22 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी करना अच्छा अनुभव : विराट कोहली

कोच्चि:

भारतीय टीम के उप-कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एक-दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने के विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का कहना है कि यह केवल शुरुआत है और उन्हें अभी आगे जाना है। रिचर्ड्स के साथ रिकॉर्ड साझा करके विराट बहुत खुश हैं, लेकिन वह कभी रिकॉर्ड बनाने की सोचकर बल्लेबाजी नहीं करते।

तीन एक-दिवसीय मैचों की शृंखला के पहले मैच में भारत के हाथों वेस्ट इंडीज की छह विकेट से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में विराट ने कहा, मुझे पिछले एक-दिवसीय मैच में बेंगलुरु में (रिकॉर्ड बनने के बारे में) कहा गया था, लेकिन मुझे वाकई यह याद नहीं था, क्योंकि मैं रिकॉर्ड के बारे में सोचकर नहीं खेलता। मुझे अपने आप से कहना है कि अगर तुम अच्छी बल्लेबाजी करते हो, तो रास्ते में ये मील के पत्थर आते रहेंगे।

विराट ने कहा, उनके (विव रिचर्ड्स) जैसे खिलाड़ी के रिकॉर्ड से बराबरी करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन यह यहीं नहीं रुक जाता, क्योंकि कुल मिलाकर यह शुरुआत है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com