विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

'भारतीय क्रिकेट के त्रिदेव' सचिन, सौरव और लक्ष्मण तय करेंगे कौन होगा टीम इंडिया का कोच

'भारतीय क्रिकेट के त्रिदेव' सचिन, सौरव और लक्ष्मण तय करेंगे कौन होगा टीम इंडिया का कोच
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगला मुख्य कोच चुनने का जिम्मा क्रिकेट के तीन पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को सौंपा है।

मुख्य कोच के लिए मिले 57 आवेदनों में 36 छटें
इसके साथ ही बीसीसीआई ने इस पद के लिये मिले 57 आवेदनों की सूची में छंटनी कर 21 का चयन कर इन्हें क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के पास भेज दिया, जिसमें ये तीनों दिग्गज शामिल हैं। समिति की सहायता पूर्व सचिव और राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले करेंगे जो इसके समन्वयक होंगे और 22 जून को सचिव अजय शिर्के के जरिये बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे।

इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे सचिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होंगे शामिल
बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सचिन तेंदुलकर इस समय इंग्लैंड में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं तो वह वीडिया कांफ्रेंस के जरिये उपलब्ध होंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक, 'क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, जो संजय जगदाले के साथ मिलकर मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया करेंगे। जगदाले इस समिति के मुख्य समन्वयक होंगे। समिति जिन्हें इस पद के लिये सही मानेगी, जगदाले के साथ मिलकर उन आवेदनों का आकलन करेगी और साक्षात्कार करायेगी तथा उम्मीदवारों के प्रस्तुतिकरण देखेगी।'

इसके अनुसार, 'तेंदुलकर इस समिति के अहम सदस्य हैं, जो अभी देश से बाहर हैं और उन्होंने वीडिया कॉन्फ्रेस के जरिये अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, सीएसी, क्रिकेट सलाहकार समिति, टीम इंडिया के कोच, क्रिकेट, Cricket, Team India's Coach, BCCI, सचिन तेंदलुकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, Sachin Tendulkar, Saurav Ganguly, VVS Laxman