विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

संन्यास के सवाल पर बोले धोनी - सही वक्त आने पर सोचूंगा

संन्यास के सवाल पर बोले धोनी -  सही वक्त आने पर सोचूंगा
मुंबई: भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह 'सही समय' पर खेल से संन्यास लेने के बारे में सोचेंगे। भारत के आईसीसी विश्व कप से बाहर होने के बाद भी 34 साल के धोनी से उनके संन्यास को लेकर यही सवाल पूछा गया था और उन्होंने ऐसी किसी योजना से इनकार कर दिया था।

विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में कप्तान बनाने की मांग जोर पकड़ रही है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनके आक्रामक रवैये से काफी लोग प्रभावित हैं। इसके अलावा पिछले एक साल से बल्ले से धोनी का प्रदर्शन भी प्रभावी नहीं रहा है। इस तरह की अटकलें हैं कि वह भारत में होने वाली आईसीसी विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के बाद फैसला कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की रवानगी की पूर्व संध्या पर जब धोनी से संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो वर्तमान में जीता है और विश्व टी20 चैम्पियनशिप से पहले ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मैं सही समय आने पर इसके बारे में सोचूंगा।'

अश्विन की फार्म में वापसी से खुश हैं धोनी
इसके साथ ही कप्तान धोनी को खुशी है कि देश के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खराब फॉर्म से उबर गए हैं और भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। धोनी ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, 'अश्विन समझदार क्रिकेटर है। उसके प्रदर्शन में गिरावट आई थी और काफी चीजें करने की कोशिश करने के लिए उसकी आलोचना हो रही थी, लेकिन मुझे खुशी है उसने वापसी की है। मैंने उसे सभी स्थानों पर इस्तेमाल किया है- पहले 10 ओवर में या फिर डेथ ओवरों में। मेरे लिए अच्छा यह है कि जब तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो तो वह मेरे लिए चीजें आसान कर देता है। मैं उस पर निर्भर रहता हूं। वह शानदार है।'

धोनी ने कहा कि उपमहाद्वीप के बाहर स्पिनर के एक स्थान के लिए तीन स्पिन आलराउंडरों अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, 'अश्विन हमारा शीर्ष स्पिनर है और जड़ेजा का वापस आना अच्छा है। दो स्पिन ऑलराउंडर एक स्थान के लिए चुनौती पेश करेंगे। अक्षर ने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

घुटने के ऑपरेशन के बाद लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का भी धोनी ने स्वागत किया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज पर पड़ने वाले भार पर नजर रखनी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com