
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि हेलीकॉप्टर शॉट तो महेन्द्र सिंह धोनी की अपनी खासियत है और उसे लगाना दूसरों के वश में नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ शृंखला के चौथे एकदिवसीय मैच से एक दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में सुरेश रैना ने यह बात कही।
रैना ने कहा, ‘हर खिलाड़ी के अपने कुछ खास शॉट्स होते हैं और हेलीकॉप्टर शॉट तो माही की अपनी खासियत है जिसमें बल्ले को घुमाकर नीचे की तरफ से बहुत जोर लगाकर बॉल को मारना होता है और यह किसी अन्य खिलाड़ी के वश का नहीं है।’
रैना ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल भारतीय टीम का लक्ष्य कल का मैच जीतने पर है और उसके लिए रणनीति बनाई जा रही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के पास इस समय क्रिकेट में युवाओं की फौज है और किसी भी स्थान पर खेलने और गेंदबाजी करने वालों की कमी नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं