विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

हीथ स्ट्रीक बने गुजरात लॉयन्स के गेंदबाजी कोच

हीथ स्ट्रीक बने गुजरात लॉयन्स के गेंदबाजी कोच
हीथ स्ट्रीक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जिंबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक को आईपीएल की नई टीम गुजरात लॉयन्स का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। स्ट्रीक फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 41 साल के स्ट्रीक ने कम समय में कोच के रूप में अच्छा नाम कमाया है।

वह 2014 में बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े, जिसके बाद से टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन हुआ है। वनडे में बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड जैसे मजबूत टीम को हराकर सबसे प्रभावित भी किया। वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेशी टाइगर्स ने भारत को भी वनडे सीरीज में पहली बार हराया।

स्ट्रीक ऑल-राउंडर के तौर पर जिंबाब्वे के लिए खेले। 189 वनडे में खेलते हुए स्ट्रीक ने अपने करियर में 239 विकेट लिए। वहीं वनडे में उन्होंने करीब 3 हजार रन भी बनाए। स्ट्रीक मई 2014 में बांग्लादेश के साथ जुड़े तब से अब तक टीम में कई तेज गेंदबाज उभर कर सामने आए हैं। मुताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद और रूबल हुसैन जैसे गेंदबाजों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने का श्रेय स्ट्रीक को दिया जाता है।  गुजरात लॉयन्स टीम के कप्तान सुरेश रैना हैं और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी बैड हॉज़ कोच नियुक्त किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हीथ स्ट्रीक, आईपीएल-9, गुजरात लॉयन्स, क्रिकेट, सुरेश रैना, Heath Streak, Gujarat Lions, IPL-9, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com