
Ashutosh Sharma: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में वीरवार को अपने बल्ले की तपिश से मुंबई इंडियंस के सितारा बॉलरों को झुलसा देने वाले युवा 25 साल के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) को लेकर अब दिग्गजों के बयान आने शुरू हो गए हैं. वीरवार को जब पंजाब के छह विकट 77 गिर गए थे. और हर किसी ने पंजाब की हार को औपचारिकता भर मान लिया था, तब आशुतोष शर्मा दिल में अलग ही आग और इरादे के साथ मैदान पर उतरे, जिसने मुंबई इंडियंस सहित तमाम फैंस को अभिभूत कर कर दिया. खासतौर पर आशुतोष के रिवर्स स्कूप और बुमराह पर स्वीप करके जड़े गए छक्के की गूंज दुनिया भर तक पहुंची है. उनके शॉट बहुत हद तक एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव की याद दिलाते हैं. यही वजह है कि फैंस उन्हें भारत का अगला मिस्टर 360 डिग्री करार दे रहे हैं.
Ashutosh Sharma: आशुतोष शर्मा के इन तूफानी शॉटों ने जीता दिल, फैंस ने दांत तले उंगली दबा ली
भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "यह बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तरह खेलता है. और जिस तरह से आशुतोष ने बुमराह के खिलाफ छक्का जड़ा, वह शॉट खेलना आासन नहीं है. मुंबई ने मैच जरूर जीता, लेकिन आशुतोष ने दिल जीत लिया." भज्जी ने वीडियो में उस दौर को भी याद किया जब आशुतोष खासे मुश्किल समय से गुजरे थे. और मध्य प्रदेश के कोच ने उसे एकदम साइडलाइन दिया था. इसके बाद आशुतोष डिप्रेशन में चले गए थे.
भज्जी ने कहा कि मध्य प्रदेश ने आशुतोष को नकार दिया था. उसने शानदार पारी खेली और ऐसा कहा जता है कि वह डिप्रेशन में चला गया था. इसके बाद उसे रेलवे में जॉब मिली. और सर्वश्रेष्ठ बात यह हुई कि उसने टीम के लिए सिर्फ 11 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. यह रिकॉर्ड आशुतोष की क्षमता को बयां करता है. आशुतोष ने उन तमाम परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया है, जो कोच (चंद्रकांत पंडित) ने उनकी राह में खड़ी कीं.
आशुतोष ने साल 2028 में सैय्यत मुश्ताक अली ट्रॉफी (राष्ट्रीय टी20) से सीनियर क्रिकेट में आगाज किया था. और अगले साल ही उन्होंने तीन अर्द्धशतकों से 233 रन बनाए. और वह मध्य प्रदेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन अगले साल ही ही उन्हें पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया गया और इसके पीछे कोई वजह भी नहीं बताई गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं