विज्ञापन

PM मोदी आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे.. ये हैं आज की बड़ी खबरें

TOP 25 News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन करेंगे...गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों के सीएम के साथ अहम बैठक की है... मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता आज प्रदर्शन करने वाले हैं... देखें आज की 25 बड़ी खबरें.....

देखें आज की 25 बड़ी खबरें...

नई दिल्ली:

TOP 25 News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग' का उद्घाटन करेंगे. यह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है जिसमें 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. दूसरी और मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में माहौल गरमा गया है. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कब्र हटाने को लेकर आज प्रदर्शन करने वाले हैं. देखें आज की 25 बड़ी खबरें.....
 

1.हमले में पाकिस्तान के 5 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. क्वेटा के पास नौश्की में हुए हमले में पाकिस्तान के 5 सैनिकों की मौत हो गई है. जबकि 40 सैनिक घायल हुए हैं. बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी का दावा है कि हमले में पाकिस्तान के 90 सैनिक मारे गए. साथ ही ग्वादर के कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर में भी हमलावरों के घुसने की खबर है.

2. औरंगजेब की कब्र को लेकर आंदोलन 

महाराष्‍ट्र में औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर VHP और बजरंग दल ने आज पूरे राज्य में आंदोलन का एलान किया है. VHP और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर कब्र हटाने में देरी हुई तो वे कारसेवा करेंगे. इन हालात के चलते कब्र के पास स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

3.गृह मंत्री ने की अहम बैठक

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों के सीएम के साथ अहम बैठक की है. इस दौरान उन्होंने नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के स्टेटस की भी समीक्षा की. साथ ही गृह मंत्री ने बोडोलैंड के युवाओं से 2036 के ओलंपिक की तैयारी में जुटने का भी आह्वान किया है.

4. उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का एलान करते हुए वे भावुक भी हो गए.उन्होंने कहा कि मुझे टारगेट किया जा रहा है और मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

5.सीएम योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य बड़ा है. इसमें हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

6. PM आज करेंगे ‘रायसीना डायलॉग' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी आज ‘रायसीना डायलॉग' का उद्घाटन करेंगे. इसमें 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. ‘रायसीना डायलॉग' में शामिल होने के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, US नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड और यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा भारत पहुंच चुके हैं.

7. गोधरा घटना पर प्रधानमंत्री ने की खुलकर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में गोधरा की घटना के बारे में खुलकर की बात. उन्होंने कहा, गोधरा पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हुई. 2002 के बाद गुजरात में एक भी ऐसा दंगा नहीं हुआ.

8. पीएम ने पाकिस्तान पर साधा  निशाना

इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जड़ में आतंक है. हर घटना के तार पाक से जुड़ते हैं. वहां के लोग भी आतंकवाद से परेशान हैं.

9. पंजाब में तेज हुआ किसानों का आंदोलन

पंजाब में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. अब किसान संगठन 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च करेंगे. किसान संगठनों के मुताबिक उनकी मांगों की लगातार अनदेखी हो रही है. लेकिन अब वे सरकार को जवाब देकर रहेंगे.

10पंजाब में आप सरकार को हुए 3 साल

पंजाब में आप सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं...इस मौके पर केजरीवाल और भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका...इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सबसे बड़ी समस्या नशा और भ्रष्टाचार है, हमने इसी के खिलाफ जंग छेड़ दी है

11. जेडीयू ऑफिस में दिखे नीतीश कुमार के बेटे के पोस्टर

पटना में जेडीयू के ऑफिस में एक बार फिर नीतीश कुमार के बेटे के पोस्टर लगा दिए. जेडीयू समर्थकों ने पोस्टर के जरिए निशांत कुमार से राजनीति में आने की अपील की. समर्थकों ने कहा कि निशांत ने होली मिलन समारोह के दिन सियासत की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है.

12. जून तक राम मंदिर पूरी तरह बन जाएगा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एलान किया कि जून तक राम मंदिर पूरी तरह बन जाएगा...ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के मुताबिक मंदिर का काम 96 फीसदी पूरा हो चुका है...साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर निर्माण में अबतक 2,150 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं

13. क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी से नाराज हुए मौलाना

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब उनकी बेटी आयरा से मौलाना नाराज हो गए हैं. शमी की बेटी का होली खेलते हुए फोटो सामने आने के बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे शरीयत के खिलाफ करार दिया.उन्होंने कहा कि होली खेलना गुनाह है.

14. अमृतपाल सिंह के साथियों को पंजाब लाया जाएगा

खालिस्तानी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को जल्द ही पंजाब लाया जाएगा. पंजाब सरकार ने इन सभी पर NSA जारी रखने से इनकार कर दिया है. अमृतसर पुलिस की टीम उन्हें लाने के लिए रवाना हो चुकी है.हालांकि अमृतपाल और उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगेय

15. बिहार के जहानाबाद में पुलिस पर हमला

बिहार के जहानाबाद में पुलिस पर हमला हुआ है. जहानाबाद में मटका फोड़ होली के दौरान विवाद हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस वाले हालात संभालने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

16. ASI संतोष सिंह हत्याकांड में थाना इंचार्ज सस्पेंड

मुंगेर में ASI संतोष सिंह हत्याकांड में थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. मुंगेर एसपी ने कई और पुलिस वालों पर कार्रवाई के लिए हेडक्वार्टर चिट्ठी भेजी है. एसपी ने उन पर कर्तव्य के प्रति लापरवाह बने रहने का आरोप लगाया है.

17. लखनऊ के चिनहट में ताबड़तोड़ फायरिंग

लखनऊ के चिनहट में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस दौरान मार्केट में भगदड़ मच गई. एक शख्स के कंधे और दूसरे के हाथ पर गोली लगी है.फायरिंग के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाकर दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में लगातार रेड डाल रही है.

18. कचरे के ढेर की तरह मिले प्रश्न पत्र

बिहार के कटिहार से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. 9वीं और 11वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र कचरे के ढेर की तरह पड़े मिले. शिक्षक जूते-चप्पल पहनकर स्कूल की ओर से कोडिंग किया हुआ प्रश्न पत्र ढूंढते मिले.

19. दिल्ली में चार बदमाशों गिरफ्तार

दिल्ली के जैतपुर में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि बदमाश, बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. उन्होंने हथियार मैनपुरी से खरीदे थे. पुलिस ने दो अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक गाड़ी भी बरामद की है.

20. तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को टक्कर मारी

गुरुग्राम के सेक्टर 4 में रफ्तार का कहर देखने को मिला. रेस लगाती हुई दो कारों ने दो दूसरी गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस घटना में दो महिलाएं घायल हुईं. दोनों कार चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

21. एनकाउंटर में 4 बैंक लुटेरे गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने एक एनकाउंटर में 4 बैंक लुटेरों को गिरफ्तार किया.पुलिस ने जैसे ही लुटेरों की गाड़ी रोकी वे पास के खेतों में भाग गए. एक लुटेरे ने सिपाही पर हमला भी किया. ये लुटेरे बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में करोड़ों की लूट को अंजाम दे चुके हैं.

22. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले का आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के आरोपी अरुणाचलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरुणाचलम एक महीने से फरार था. अब वो 18 मार्च तक पुलिस रिमांड में रहेगा. अरुणाचलम पर 30 करोड़ के घोटाले का आरोप है.

23. साइबर ठगों का आतंक

कानपुर में साइबर ठगों ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ भी ठगी कर दी. HAL ने अमेरिकी कंपनी से फाइटर जेट के पार्ट्स की डील की थी. साइबर ठगों ने ईमेल आईडी क्लोन कर 55 लाख रुपए का पेमेंट अपने अकाउंट में करवा लिया.

24. सेना ने मुफ्त राशन बांटा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने गांव वालों को मुफ्त राशन बांटा. इसके साथ ही दूरदराज के गांवों में भी लोगों को चावल, आटा, दाल और कुकिंग ऑयल मुहैया कराया. राष्ट्रीय राइफल्स की ये पहल लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश
का हिस्सा है.

25. ए आर रहमान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान को चेन्नई के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनकी हालत अब बेहतर है.ए आर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. अस्पताल के मुताबिक उन्हें डीहाइड्रेशन की दिक्कत हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com