भारतीय पूर्व कप्तान रवि शास्त्री
खास बातें
- शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी
- युवा बल्लेबाज ने जीता शास्त्री का दिल
- जुलाई में व्हाइट-बॉल फौरमेट खेलेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मुकाबले ही रोमांचक हो रहे हैं. और इसकी एक बड़ी वजह है कि हालिया मैचों में कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन सामने निकलकर आए हैं. जैसे राजस्थानी युवा यशस्वी जयसवाल का आतिशी शतक. बेहतर कर रहे युवाओं में जितेश शर्मा (jitesh Sharma) पंजाब किंग्स के एक और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक अलग ही पहचान बनायी है. और वह है कम गेंदों पर ज्यादा रन बनाने की कला. यूं तो जितेश ने पिछले सीजन में ही अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था, लेकिन इस सीजन में जितेश फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. जितेश ने 9 मैचों में 161 के स्ट्रा. रेट से 190 रन बनाए हैं. और पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इस विकेटकीपर को कभी भी भारतीय टीम के लिए बुलाला आ सकता है.