
भारतीय टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार गई. लेकिन ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़ को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत की हार का भारत से ज्यादा पाकिस्तान को दुख हो रहा है. दरअसल इस मैच से पाकिस्तानी फैंस ये दुआ कर रहे थे कि भारत साउथ अफ्रीका को हरा दे, ताकि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहे. लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उलट, यहां पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हरा दिया.
इसी बीच मीम्स ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. लोगों के मीम पाकिस्तान के दिल की कहानी बयां कर रहे हैं.
Scenario After South Africa Beats India-: pic.twitter.com/AnJ5yxRPnZ
— Pulkit🇮🇳❤️ (@pulkit5Dx) October 30, 2022
Pakistan watching India lose the match pic.twitter.com/tOyxj76mcG
— Sagar (@sagarcasm) October 30, 2022
Sorry Pakistan#INDvsSA pic.twitter.com/Sq5KDz6O5V
— Dr Gill (@ikpsgill1) October 30, 2022
Indian Fans To Pakistani Fans 🤣@TheRealPCB #INDvSA #Congratulations Bomber BADSHAH For Successfully Departing For Karachi Railway Station 🤣 pic.twitter.com/6Xf07EkuXa
— Varun Ganjoo (@Ganjoo_Varun) October 30, 2022
Congratulations Pakistan for winning tickets of karachi airport #T20WorldCup #INDvsSA pic.twitter.com/wRKytcMb0V
— Cric kid (@ritvik5_) October 30, 2022
India lost the match but Pakistan is out of the tournament
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) October 30, 2022
Indian fans:#INDvSA pic.twitter.com/96Uyz8KpIR
अब पॉइंट्स टेबल का खेल कुछ उलझ गया है. भारत समेत ग्रुप- 2 की बाकी टीमों ने भी 3-3 मुकाबले अब तक खेल लिए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है और उसके 5 पॉइंट्स हैं. वहीं भारत 3 में से 2 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच हारे हैं तो वहीं 1 जीता है. इसी तरह से बांग्लादेश ने तीन में से 2 जीते हैं एक हारा है. दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने एक मैच हारा है, एक जीता है और एक का कोई नतीजा नहीं निकला. इसी तरह से नीदरलैंड्स ने अपने तीनों ही मुकाबले गंवाए हैं.
इस लिहाज से अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में यहां से क्वालीफाई करना है तो उसे अधिकतम 6 अंक हासिल करने होंगे, साथ ही ये दुआ करनी होगी कि भारत आगे वाले दोनों ही मुकाबलों में से एक ज़रूर हारे. वहीं साउथ अफ्रीका अपने बाकी के 2 उनके और नीदरलैंड्स के खिलाफ हार जाए.
इसी तरह की कोई स्थिति बने तब यहां से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. अब जबकि भारत की हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल का दावा कमज़ोर हुआ है तो लोग मीम्स बनाकर पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं