विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

"उसकी कप्तानी का रवैया एमएस धोनी जैसा", गावस्कर ने की ऑलराउंडर की तारीफ

IPL 2023: खेले जाने वाले दिन के दूसरे मुकाबले के लिए हरफान पठान ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि यह गुजराती दिल्ली का अगला कप्तान बनने का हकदार है. अक्षर ने खेल के हर डिपार्टमेंट में बेहतर किया है

"उसकी कप्तानी का रवैया एमएस धोनी जैसा", गावस्कर ने की ऑलराउंडर की तारीफ
गावस्कर अगर किसी के बारे में कुछ कहते हैं, तो उसके बहुत ही ज्यादा मायने हैं
नई दिल्ली:

ईडेन गॉर्डन पर शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले मुकाबले से पहले दिग्गज सुनील गावस्कर ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. अभी तक इस ऑलराउंडर ने टीम के मैच गंवाने के बावजूद आगे रहकर और बेहतर तरीके से टीम का नेतृत्व किया है. गावस्कर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी कप्तानी के साथ हार्दिक आईपीएल में एक विरासत छोड़ने जा रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स में "क्रिकेट लाइव" कार्यक्रम में गावस्कर ने कहा कि कभी-कभी कप्तान अपनी और टीम के व्यक्तित्व को समान रखने की कोशिश करत हैं, जबकि कप्तान और टीम का व्यक्तित्व अलग-अलग हो सकता है. अच्छी बात यह है कि हार्दिक अपना व्यक्तित्व टीम पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि बतौर कप्तान वह अपने आप में एक विरासत होने जा रहे हैं. बतौर कप्तान अपने रवैये में  धोनी जैसे हैं और उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान से अच्छी बातों को खुद में समाहित किया है. 

SPECIAL STORIES:

जब अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा को बनाने पड़े 120 आलू के परांठे, हो गया था ऐसा हाल

वहीं, मैच से पहले पूर्व स्पिनर हरभजन ने आंद्रे रसेल की फॉर्म को केकेआर के लिए बड़ी चिंता बताया. उन्होंने कहा कि अगर केकेआर इस सीजन में संघर्ष कर रहा है, तो उसकी सबसे बड़ी वजह आंद्रे रसेल की फॉर्म है. इस सीजन में रसेल बहुत ज्यादा फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं. और इस स्थिति तक केकेआर प्वाइंट्स टेबल में नीचे बना रहेगा. रसेल की समस्या तकनीकी है और कोचिंग स्टॉफ को उनके साथ बैठकर इसका इलाज निकालना होगा. 

वहीं, खेले जाने वाले दिन के दूसरे मुकाबले के लिए हरफान पठान ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि यह गुजराती दिल्ली का अगला कप्तान बनने का हकदार है. अक्षर ने खेल के हर डिपार्टमेंट में बेहतर किया है. वहीं, पठान ने कहा कि अक्षर अपने आप में एक पूर्ण ऑलराउंडर हैं. उसकी गेंदों में विविधता है और जब भी टीम को जरूरत होती है, तो वह विकेट लेकर देते हैं. वह परिपक्वता से भरी पारियां खेलते हैं. साथ ही, अक्षर अच्छे फील्डर भी हैं. मैं उन्हें दिल्ली के अगले कप्तान के रूप में देख रहा हूं.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com