विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

जब अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा को बनाने पड़े 120 आलू के परांठे, हो गया था ऐसा हाल

प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ियों के लिए 120 आलू के पराठे बनाए थे.

जब अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा को बनाने पड़े  120 आलू के परांठे, हो गया था ऐसा हाल
प्रीति जिंटा को बनाने पड़े 120 आलू के पराठे

प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ियों के लिए 120 आलू के पराठे बनाए थे. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर जारी वीडियो में प्रीति ज़िंटा ने इन बातों का खुलासा किया. वीडियो में प्रीति ने साल 2009 के आईपीएल के यादों को साझा किया औऱ बताया कि साउथ अफ्रीका में एक बार उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए 120 आलू के पराठे बनाए थे. 

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ने खुलासा किया कि,' 2009 में हम साउथ अफ्रीका में थे, वहां होटल में हमें बेहद ही घटिया आलू के पराठे मिले थे. जिसके बाद मैंने उन बावर्चियों को आलू के पराठे बनाने सिखाएं थे'. 

उसी समय, टीम के खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि 'क्या आप हमारे लिए आलू के पराठे बनाएंगे, तब मैंने कहा था कि ऐसा तो नहीं होने वाला लेकिन आप लोग मैच जीतोगे तो मैं ऐसा कर सकती हूं. फिर हमारे टीम ने मैच जीत लिया था जिसके बाद मुझे सभी के लिए आलू के पराठे बनानें पड़े थे. '

टेस्ट क्रिकेट में नए 'जयसूर्या' का धमाका, 71 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास

वहीं, प्रीति ने ये भी कहा कि, उस रोज मैंने शायद 120 पराठे बनाए थे और मुझे एहसास हुआ था कि लड़के कितना खाते हैं. उसके बाद से मैंने आजतक आलू के पराठे नहीं बनाए हैं. जब ये बातें प्रीति बोल रही थीं तो हऱभजन सिंह ने रहा, वहां इरफान पठान अकेले ही 20 पराठे खा गया होगा. जिसके बाद सभी हंसने लग जाते हैं फिर प्रीति बोलती हैं. लेकिन 'अल्लू दे पराठे की बात की कुछ अलग है..'

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com