विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

हसीन जहां ने VIDEO शेयर कर ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोलीं- हाथी गुजरता है तो भौंकते हैं, लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता...

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, वीडियो शेयर कर ट्रोल करने वालों को दी नसीहत.

हसीन जहां ने VIDEO शेयर कर ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोलीं- हाथी गुजरता है तो भौंकते हैं, लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता...
हसीन जहां ने ट्रोलर्स के दिया मुंहतोड़ जवाब
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
हसीन जहां ने वीडियो शेयर कर सभी ट्रोलर्स को दी नसीहत
हसीन जहां का वायरल हुआ VIDEO

हाल के समय में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) काफी एक्टिव हैं. कुछ दिन पहले हसीन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसके बाद लोग उन्हें सलाह देते हुए नजर आए हैं. उनके द्वारा शेयर की गई वीडियो को देखकर लोगों ने उनको ट्रोल किया था. अब एक बार फिर जहां ने उन लोगों को जवाब देते हुए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और जो कैप्शन लिखा है उससे यह बात सामने आती है कि हसीन जहां ने ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देने की कोशिश की है. डांस वीडियो को शेयर कर हसीन जहां ने लिखा, हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं, लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता है. बता दें कि कुछ दिन पहले लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हसीन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो पार्टी में डांस करती हुई नजर आ रही थी. जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और शमी के नाम को खराब न करने की सलाह दी.

ऐसे में अब हसीन जहां ने एक और डांस वीडियो शेयर कर जता दिया है कि वो लोगों के व्यवहार से वीडियो बनाना बंद नहीं करेंगी. गौरतलब है कि साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और मैच को फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था. मोहम्मद शमी और हसीन जहां का मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आयरा है. मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी बेटी आयरा की स्केच बनाते हुए नजर आ रहे हैं. शमी की बेटी आयरा अपनी मां के साथ अब रहती है.

शमी का यह वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया है. कुछ दिन पहले शमी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इंस्टाग्राम पर लाइव बात की थी और कहा था कि उस मुश्किल समय में परिवार वालों ने साथ दिया वरना उन्होंने 3 दफा आत्मदाह करने का भी फैसला कर लिया था. शमी ने अबतक 49 टेस्ट में 180 विकेट तो वहीं, वनडे में 77 मैच खेलकर 144 विकेट चटका चुके हैं. हाल के समय में शमी भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं. 

VIDEO: विराट ने अपने करियर को लेकर कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: