विज्ञापन

दिल्ली में पिछले 6 सालों की सबसे गर्म रात, राजस्थान में 45 पार पारा ; देश के इन शहरों में सबसे ज्यादा गर्मी

राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. जोधपुर संभाग में आज से ही लू चल सकती है तथा 28-29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने तथा रातें गर्म रहने की संभावना है.

दिल्ली में पिछले 6 सालों की सबसे गर्म रात, राजस्थान में 45 पार पारा ; देश के इन शहरों में सबसे ज्यादा गर्मी
उत्तर भारत में गर्मी का सितम
नई दिल्ली:

देशभर में भीषण गर्मी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है. ऊपर से लू के गर्म थपेड़े भी अब कहर ढाना शुरू कर देंगे. आसममान में तपते सूरज की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है, अब आने वाले दिनों में सूरज ऐसी आग उगलेगा कि लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा. इस वक्त भी लोगों के घरों के फैन और कूलर पूरी स्पीड से फर्राटा भर रहे हैं. दिल्ली में रविवार की रात पिछले 6 सालों की सबसे गर्म रात रही. वहीं राजस्थान के बाडमेर देश का सबसे गर्म जगह रही, जहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में 6 सालों की सबसे गर्म रात

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. विभाग ने कहा कि यह 25 अप्रैल 2019 के बाद से दिल्ली में रात का सबसे अधिक तापमान है. दिल्ली में 25 अप्रैल 2019 को यह 28 डिग्री सेल्सियस था. दिल्ली में शनिवार का दिन गर्म था क्योंकि दिन का तापमान 42 डिग्री को पार कर गया था जो इस सीजन में सर्वाधिक था. यह पिछले तीन वर्षों में अप्रैल का दिन का सबसे अधिक तामपान था. रविवार को अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आयी और यह 41.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने तथा अधिकतम तापमान 41 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

28 अप्रैल को भी अधिकतम पारा 41 डिग्री और न्यूनतम पारा 23 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके बाद 29 अप्रैल को दिन के बाद तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इस दिन अधिकतम पारा 2 डिग्री नीचे गिरने की संभावना भी है. 29 अप्रैल को अधिकतम पारा 39 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जो एक हफ्ते के आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक 29 अप्रैल से लेकर 2 मई तक लगातार अधिकतम पारा 39 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना जताई गई है. दिन के वक्त तेज गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी.

रविवार के दिन सबसे ज्यादा तापमान वाले शहर---

शहर

अधिकतम तापमान

बाड़मेर (राजस्थान)45.6 °C
कंडला (गुजरात) 45.6 °C
जैसलमेर (राजस्थान) 45.5 °C
  राजकोट (गुजरात) 44.4 °C
सुरेंद्रनगर (गुजरात) 44.3 °C
फलोदी (राजस्थान) 44.2 °C
भुज (गुजरात)  43.8 °C
जोधपुर (राजस्थान)  43.5 °C
अमरेली (गुजरात)  43.5 °C
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) 43.4 °C

राजस्थान, हरियाणा में गर्मी का कहर

आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के कई शहरों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा. बाड़मेर के अलावा जैसलमेर में 45.5 डिग्री, फलोदी में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 43.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन सभी स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री से 4.0 डिग्री अधिक रहा. हरियाणा में भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. रोहतक में तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.0 डिग्री अधिक है.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा, 29-30 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में आंधी, तूफान व बारिश की गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट आने की प्रबल संभावना है. इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर आंधी व हल्की बारिश हुई और श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी चली. वनस्थली (टोंक) और डीडवाना (नागौर) में सबसे अधिक 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

एमपी, गुजरात में आग उगल रहा सूरज

मध्य प्रदेश में भी स्थिति गंभीर रही, जहां अमरेली में 43.5 डिग्री और रतलाम में 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री से 3.5 डिग्री अधिक रहा. गुजरात में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिला. कंडला में 45.6 डिग्री, राजकोट में 44.4 डिग्री, सुरेंद्रनगर में 44.3 डिग्री, भुज में 43.8 डिग्री और अमरेली में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन सभी स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री से 4.6 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: